इंडोनेशिया में भीषण सड़क हादसा, खाई में बस गिरने से 26 लोगों की मौत, कई घायल, 62 लोग थे सवार

बताया जा रहा है कि यह बस पश्चिमी जावा के सुबांग शहर से इस्लामिक जूनियर हाईस्कूल के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के एक समूह को बुधवार को प्रांत के तासिकामलय जिले में एक तीर्थस्थल से लेकर लौट रही थी, तभी यह दुर्घटना घटी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

विनय कुमार

इंडोनेशिया के पश्चिमी प्रांत पश्चिम जावा में बुधवार को एक बस के खाई में गिर जाने से 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए। बस में 62 लोग सवार थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यह जानकारी दी।

बताया जा रहा है कि यह बस पश्चिमी जावा के सुबांग शहर से इस्लामिक जूनियर हाईस्कूल के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के एक समूह को बुधवार को प्रांत के तासिकामलय जिले में एक तीर्थस्थल से लेकर लौट रही थी, तभी यह दुर्घटना घटी।


स्थानीय पुलिस प्रमुख एको प्रासेत्यो रोब्बियांतो के अनुसार, सुमेदांग जिले में ढलान वाले इस इलाके में चालक बस को नियंत्रित नहीं कर पाया। इसके चलते बस 20 मीटर गहरी खाई में गिर गई। उन्होंने यह भी बताया कि हादसे क्यों हुआ पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है। वहीं इस दुर्घटना में बचे लोगों ने बताया है कि बस का ब्रेक फेल हो गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia