अफगानिस्तान में एक बंदूकधारी ने मस्जिद में की अंधाधुंध फायरिंग, छह नमाजियों की मौत, कई घायल

अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएएमए) ने इस हमले की निंदा की है। साथ ही अपराधियों की पहचान करने और जांच की तत्काल जरूरत पर जोर दिया है। इस बीच अफगान सुरक्षाबलों ने कहा कि हमलावर को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

अफगानिस्तान में एक बंदूकधारी ने मस्जिद में की अंधाधुंध फायरिंग, छह नमाजियों की मौत, कई घायल
अफगानिस्तान में एक बंदूकधारी ने मस्जिद में की अंधाधुंध फायरिंग, छह नमाजियों की मौत, कई घायल
user

नवजीवन डेस्क

अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत हेरात में सोमवार शाम एक बंदूकधारी ने एक मस्जिद में अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें गोली लगने से कम से कम छह नागरिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शख्स घायल हो गया है। अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

तालिबान सरकार के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी के अनुसार, एक अज्ञात बंदूकधारी ने सोमवार शाम गुजारा जिले में स्थित मस्जिद के अंदर घुसकर नमाजियों के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में नमाज पढ़ रहे छह लोगों की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि एक शख्स घायल हुआ है।


अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएएमए) ने इस हमले की निंदा की है। साथ ही अपराधियों की पहचान करने और जांच की तत्काल जरूरत पर जोर दिया है। इस बीच अफगान सुरक्षाबलों ने कहा कि वे हमलावर की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। उसे पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

गौरतलब है कि अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता पर कब्ज़ा करने के बाद से युद्धग्रस्त देश में आतंकी हमलों में काफी कमी आई है। हालांकि, तथाकथित इस्लामिक स्टेट की शाखाएं अभी भी देश में सक्रिय मानी जाती हैं और समय-समय पर हमलों का दावा भी करती हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia