थाईलैंड में चलती ट्रेन पर क्रेन गिरने से बड़ा हादसा, 22 लोगो की मौत
विभाग ने ‘फेसबुक’ पोस्ट में कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और बचावकर्मी ट्रेन के अंदर फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं।

थाईलैंड के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में बुधवार को एक यात्री ट्रेन पर निर्माण में इस्तेमाल की जाने वाली क्रेन के गिर जाने से 22 लोगों की मौत हो गई है और 64 अन्य घायल हुए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नाखोन रत्चासिमा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार, एक ‘एलिवेटेड हाई-स्पीड रेलवे’ के निर्माण में इस्तेमाल की जा रही क्रेन बैंकॉक से उबोन रत्चाथानी प्रांत की ओर जा रही ट्रेन पर गिर गई।
दुर्घटना और आग लगना
जानकारी के अनुसार, ट्रेन बैंकॉक से उबोन राचतानी प्रांत जा रही थी, जब यह हादसा हुआ। थाईलैंड के नाखोन राचसिमा प्रांत के जनसंपर्क विभाग के अनुसार, क्रेन ट्रेन के मध्य मार्ग पर गिर गई, जिसके कारण कई कोच पटरी से उतर गए और फिर आग लग गई।
घटना स्थल से चार शव तुरंत बरामद किए गए और बचाव दल ने घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा। हालांकि, सवारियों की सटीक संख्या अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन एशोसिएटेड प्रेस (AP) के अनुसार, 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
बचाव कार्य जारी
प्रशासन ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और खोज एवं बचाव दल अब पटरी से उतरे हुए कोचों में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए मलबे को छान रहे हैं। बड़ी संख्या में आपातकालीन कर्मचारी, दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं। अधिकारी इस घटना के पूर्ण पैमाने का आंकलन कर रहे हैं और घटना के कारणों की जांच जल्द ही शुरू की जाएगी।
अधिकारियों के अनुसार, क्रेन के गिरने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, और इसकी जांच की जाएगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia