पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में शादी के दौरान हुआ आत्मघाती हमला, 7 लोगों की मौत, कई घायल
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने घटना के तुरंत बाद इलाके की घेराबंदी कर दी है और जांच शुरू कर दी गई है। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, शांति समिति के प्रमुख सदस्य वहीदुल्लाह महसूद उर्फ जिगरी महसूद भी मृतकों में शामिल हैं।

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक शादी समारोह के दौरान आत्मघाती हमला होने की खबर है। इस हमले में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना डेरा इस्माइल खान जिले की है।
डेरा इस्माइल खान के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) सज्जाद अहमद साहिबजादा ने बताया कि यह एक आत्मघाती विस्फोट था। उन्होंने कहा कि शादी समारोह में मेहमान डांस कर रहे थे, तभी हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि समारोह स्थल की छत गिर गई, जिससे राहत और बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आईं और मलबे में फंसे लोगों तक पहुंचने में बाधा उत्पन्न हुई।
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने घटना के तुरंत बाद इलाके की घेराबंदी कर दी है और जांच शुरू कर दी गई है। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, शांति समिति के प्रमुख सदस्य वहीदुल्लाह महसूद उर्फ जिगरी महसूद भी मृतकों में शामिल हैं।
इस हमले पर खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी ने कड़ी निंदा जताई है और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) से घटना की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
विस्फोट के बाद डेरा इस्माइल खान के जिला मुख्यालय अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। खैबर पख्तूनख्वा रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता बिलाल अहमद फैजी ने बताया कि अब तक 5 शव और 10 घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही 7 एंबुलेंस, एक फायर ब्रिगेड और एक आपदा राहत वाहन मौके पर भेजा गया। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia