नए साल के मौके पर मातम, स्विट्जरलैंड बार ब्लास्ट में अब तक 40 लोगों से अधिक की मौत, सैकड़ों लोग घायल

क्षेत्रीय कांउसलर मैथियास रेनार्ड के अनुसार, घायलों की संख्या इतनी अधिक थी कि क्षेत्रीय अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई और ऑपरेशन थिएटर जल्दी ही पूरी तरह से भर गए।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

स्विट्जरलैंड में नए साल के जश्न के दौरान धमाके के बाद मातम पसर गया है। इस धमाके के बाद लगी आग में 40 से अधिक लोगों की मौत की खबर है। वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। स्थानीय पुलिस ने किसी हमले या आतंकी धमाके के एंगल को नकारा है। यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह 1:30 बजे कॉन्स्टेलेशन बार में हुआ, जहां नए साल की पूर्व संध्या का जश्न मनाया जा रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों की सहायता के लिए हेलीकॉप्टर और एम्बुलेंस घटनास्थल पर तुरंत हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ितों में अलग-अलग देशों के नागरिक भी शामिल हैं। वैलिस कैंटोनल पुलिस के कमांडर फ्रेडरिक गिस्लर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम बेहद दुखी हैं।’’

क्षेत्रीय कांउसलर मैथियास रेनार्ड के अनुसार, घायलों की संख्या इतनी अधिक थी कि क्षेत्रीय अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई और ऑपरेशन थिएटर जल्दी ही पूरी तरह से भर गए।


दक्षिण-पश्चिमी स्विट्जरलैंड के वालिस कैंटन में पुलिस प्रवक्ता गेटन लैथियन ने बताया, 'यह बार पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है। हादसे के समय लोग यहां पर नए साल का जश्न मनाने के लिए इकठ्ठे हुए हुए थे। माना जा रहा है कि मरने वालों में ज्यादातर पर्यटक हैं, जो छुट्टियों के सीजन में क्रैन्स-मोंटाना आए थे।

पुलिस ने पीड़ितों और उनके परिजनों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 0848 112 117 जारी किया है। फिलहाल पुलिस और जांच एजेंसियां पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं। विस्फोट किन परिस्थितियों में हुआ, इसकी गहराई से पड़ताल की जा रही है। उल्लेखनीय है कि नए साल के मौके पर क्रांस-मोंटाना में बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद थे, जिससे इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia