अफगानिस्तान में तनाव के बीच यूक्रेन का विमान हाईजैक! यूक्रेनी नागरिकों को एयरलिफ्ट करने काबुल पहुंचा था प्लेन

ये विमान यूक्रेनी नागरिकों को बाहर निकालने के लिए अफगानिस्तान पहुंचा था। यूक्रेन के डिप्टी विदेश मंत्री येवगेनी येनिन ने भी इस विमान के हाईजैक होने की पुष्टि की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक यूक्रेन के एक विमान को अज्ञात लोगों ने हाईजैक कर लिया है। खबरों की मानें तो ये विमान यूक्रेनी नागरिकों को बाहर निकालने के लिए अफगानिस्तान पहुंचा था। यूक्रेन के डिप्टी विदेश मंत्री येवगेनी येनिन ने भी इस विमान के हाईजैक होने की पुष्टि की है।

येवगेनी येनिन ने कहा है कि पिछले रविवार को कुछ लोगों द्वारा हमारे विमान को हाईजैक कर लिया गया। मंगलवार को ये विमान हम से गायब कर दिया गया। यूक्रेनी लोगों को एयरलिफ्ट करने के बजाय विमान में सवार कुछ लोग इसे ईरान ले गए। हमारे तीन अन्य एयरलिफ्ट प्रयास सफल नहीं हो पाए, क्योंकि हमारे लोग एयरपोर्ट तक नहीं पहुंच पाए। डिप्टी विदेश मंत्री ने बताया कि हाईजैकर्स हथियारों से लैस थे।

हालांकि तेहरान टाइम्स ने रूसी मीडिया आउटलेट इंटरफैक्स के मुताबिक बताया कि कीव ने अफ़ग़ानिस्तान में किसी भी यूक्रेन के विमान का हाईजैक होने से इनकार किया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia