दुनिया की 5 बड़ी खबरें: अफगानिस्तान कार बम ब्लास्ट में 8 जवानों की मौत और एयरस्ट्राइक में ढेर हुआ IS का नंबर-2 लीडर

अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत स्थित सैन्य शिविर के पास एक कार में हुए आत्मघाती विस्फोट में आठ अफगानी जवानों की मौत हो गई और अमेरिकी सेना ने इराक की राजधानी में पिछले हफ्ते बम धमाके करने वाले कई आतंकियों के साथ ISIS के टॉप लीडर को भी एयरस्ट्राइक में मार गिराया है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

अफगानिस्तान : कार बम विस्फोट में 8 जवानों की मौत

अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत स्थित सैन्य शिविर के पास एक कार में हुए आत्मघाती विस्फोट में आठ अफगानी जवानों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रांतीय सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "आतंकवादियों ने शनिवार सुबह शिरजाद जिले के गंडुमक इलाके में विस्फोटक से भरे एक सैन्य वाहन में विस्फोट कर दिया, जिसमें आठ सैनिक मारे गए।" बयान में आगे कहा गया है कि सुरक्षा बलों को उसी जिले से एक और विस्फोटक से भरा वाहन मिला है, जिसे आतंकवादी प्रांतीय राजधानी जलालाबाद शहर में विस्फोट करने की योजना बना रहे थे। तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। एक बयान में, आतंकवादी समूह के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा, "आत्मघाती हमलावर मुल्ला मोहम्मद यूसुफ कंधारी ने शिराजोजा जिले में सुबह 5.30 बजे विस्फोटक से भरे वाहन के साथ खुद को उड़ा लिया, जिसमें 50 सैनिक मारे गए और घायल हो गए।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS

पांच साल के लिए बढ़ा रूस और अमेरिका के बीच परमाणु करार

रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के साथ परमाणु संधि को पांच साल के लिए और बढ़ाने के लिए शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण विधेयक पर साइन कर दिया। गौरतलब है कि शीत युद्ध के समापन के बाद हथियारों का जखीरा कम करने के उद्देश्य से दोनों देशों के बीच यह एक बेहद महत्वपूर्ण संधि है। इस संधि का नाम 'न्यू स्ट्रेटेजिक आर्म्स रिडक्शन ट्रिटी' (न्यू स्टार्ट) है। पुतिन के विधेयक पर हस्ताक्षर करने के साथ यह संधि अगले और पांच साल तक के लिए प्रभावी हो गई है जो 5 फरवरी, 2026 तक मान्य रहेगी। रूसी राष्ट्रपति भवन द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान के हवाले से सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने इसकी जानकारी दी है। गौरतलब है कि मंगलवार को रूस और अमेरिका ने इस अहम संधि की अवधि और बढ़ाने के बाबत विचार-विमर्श किया था। रूसी राष्ट्रपति व्लीदिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने टेलिफोन पर बात की थी और इस पहल का स्वागत किया था। उसी दिन पुतिन ने संसद के निचले सदन (स्टेट ड्यूमा) में इस संधि से जुड़े विधेयक को पेश किया। बुधवार को रूसी संसद ने इसे मंजूरी प्रदान कर दी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

कराची की कोरोना पॉजिटिविटी दर में तेजी से इजाफा

सिंध प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कराची में पिछले एक सप्ताह में कोरोनावायर मामलों में उछाल आया है, जिससे यहां पॉजिटिविटी दर बढ़ गई है। समाचार न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि महानगर में कुल मामलों में पॉजिटिविटी दर में 16 फीसदी का हो गया है बयान में कहा गया है कि सामाजिक संपर्क के दौरान मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के उल्लंघन के कारण पॉजिटिविटी दर में तेज वृद्धि हुई है, जो लोगों के एसओपी का पालन करने में विफल होने पर आगे बढ़ने की आशंका है। संघीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान में कुल कोरोनावायरस मामलों की संख्या 541,031 है, जिसमें सिंध 244,340 मामलों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11,560 है, जबकि इस घातक वायरस 496,745 मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

चीन में 2020 में बंद की गईं 18,489 अवैध वेबसाइट

चीन ने साल 2020 में 18,489 अवैध वेबसाइटों को बंद कर दिया, और 4,551 अन्य लोगों को चेतावनी नोटिस जारी किया है। चीन के साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना (सीएसी) ने शनिवार को यह खुलासा किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीएसी के हवाले से बताया कि कुछ वेबसाइटें ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की आड़ में ऑनलाइन गेम को बढ़ावा या डेटिंग की जानकारी देने लगी थीं। इसलिए बंद कर दी गईं, जबकि अन्य को अवैध सामग्री फैलाने के लिए दंडित किया गया। साल 2020 में साइबरस्पेस प्रशासन विभागों ने अवैध गतिविधियों को बढ़ावा देने, समाज पर नकारात्मक प्रभाव डालने और किशोरियों के लिए हानिकारक जानकारी से युक्त प्लेटफार्मो के साइबरस्पेस को शुद्ध करने के लिए कई अभियान चलाए। सीएसी अवैध वेबसाइटों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से निपटने के लिए प्रांतीय स्तर के साइबरस्पेस प्रशासन विभागों को निर्देशित किया गया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

अमेरिकी एयरस्ट्राइक में मारा गया IS का नंबर-2 लीडर अल इसावी

अमेरिकी सेना ने इराक की राजधानी में पिछले हफ्ते बम धमाके करने वाले कई आतंकियों के साथ ISIS के टॉप लीडर को भी एयरस्ट्राइक में मार गिराया है। अमेरिकी सेना ने ये एयरस्ट्राइक पिछले हफ्ते राजधानी बगदाद में हुए बम धमाके में शामिल आतंकियों को निशाना बनाते हुए किया था। जिसमें इस्लामिक स्टेट का ग्रुप कमांडर जब्बार सलमान अली फरहान अल इसावी मारा गया है। इस आतंकी को इस्लामिक स्टेट में अबू यासिर के नाम से भी जाना जाता था। जब्बार सलमान अली फरहान अल इसावी इस्लामिक स्टेट में नंबर दो के ओहदे पर था। माना जाता है कि अल इसावी, अबु बकर अल बगदादी की मौत के बाद ये नये सिरे से ISIS को संभालने का काम कर रहा था। इसी कड़ी में इसने फिर से आतंक का राज कायम करने के लिए पिछले हफ्ते इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने राजधानी बगदाद में एक बाजार में दो आत्मघाती धमाके किए थे जिसमें 32 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा बेगुनाह घायल हो गये थे।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia