अफगानिस्तान: तालिबान ने उत्तरी क्षेत्र में 420 नए सैनिक तैनात किए, जानें क्या है इसका मतलब

अफगानिस्तान के उत्तरी क्षेत्र में कुल 420 नए सैनिकों को तैनात किया गया है। ये जानकारी तालिबान के नेतृत्व वाले रक्षा मंत्रालय ने दी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

अफगानिस्तान के उत्तरी क्षेत्र में कुल 420 नए सैनिकों को तैनात किया गया है। ये जानकारी तालिबान के नेतृत्व वाले रक्षा मंत्रालय ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को मंत्रालय के हवाले से बताया कि इन स्नातकों ने कुंदुज प्रांत में तैनात आर्मी कोर 217 ओमारी में उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

बयान में कहा गया कि वे राष्ट्र की सेवा करेंगे और उत्तरी क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। 2 दिसंबर को 450 सैनिकों ने अपना सैन्य प्रशिक्षण पूरा किया और आर्मी कोर अलमांसोरी में स्नातक प्रमाणपत्र प्राप्त किया।


अगस्त में तालिबान के देश पर कब्जा और सितंबर की शुरुआत में अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात की कार्यवाहक सरकार के गठन के साथ, पूर्व अशरफ गनी प्रशासन के सभी 350,000 सुरक्षा और रक्षा बलों को हटा दिया गया था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */