ब्रिटेन के बाद स्पेन ने भी दिया मददगार अफगानों को झटका, सभी को नहीं निकाल पाने का दिया संकेत

अफगानिस्तान पर काबिज तालिबान ने 31 अगस्त के बाद देश में विदेशी ताकतों के रहने पर नतीजे भुगतने की चेतावनी दी है। सभी देशों द्वारा वहां से गहन निकासी प्रयास जारी है। इस बीच अमेरिका पर सहयोगी देशों द्वारा वापसी में कुछ समय और देने को लेकर दबाव डाला जा रहा है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में बिगड़े हालात में राजधानी काबुल से अपने लोगों को को निकालने की होड़ के बीच स्पेन ने एक चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वह उन सभी अफगानों को नहीं निकाल पाएगा, जिन्होंने स्पेनिश मिशनों में अपनी सेवाएं दीं या उसकी सरकार के साथ काम किया।

मंगलवार को एक प्रमुख स्पेनिश रेडियो नेटवर्क से बात करते हुए रक्षा मंत्री मार्गरीटा रॉबल्स ने कहा कि उनकी सरकार अधिक से अधिक लोगों को निकालेगी, लेकिन ऐसे लोग हैं जो जमीन पर 'नाटकीय' स्थिति के कारण पीछे छूट जाएंगे। इससे पहले दिन में, उनके ब्रिटेन के समकक्ष बेन वालेस ने भी इसी तरह की चेतावनी जारी की थी। बीबीसी की एक रिपोर्ट में वालेस के हवाले से कहा गया है, "तालिबान के साथ सहमत 31 अगस्त की समय सीमा से पहले सभी को नहीं निकाला जाएगा।"


ब्रिटेन के रक्षा मंत्री वालेस ने कहा कि हमने पिछले 24 घंटों में 2,000 और अप्रैल से 10,000 लोगों को निकाला है। साथ ही उन्होंने कहा, "हमारा ध्यान काबुल से ज्यादा से ज्यादा लोगों को बाहर निकालने पर है, लेकिन चुनौती के पैमाने का मतलब है कि हर कोई बाहर नहीं निकल पाएगा। हम लोगों को निर्दयतापूर्वक प्राथमिकता दे रहे हैं।"

विदेशी बलों को अफगानिस्तान से सभी सैनिकों को बाहर निकालने के लिए 31अगस्त की समय सीमा का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें शेष अमेरिकी सेनाएं भी शामिल हैं, जो वर्तमान में काबुल हवाई अड्डे को नियंत्रित कर रही हैं। पहले तालिबान के साथ एक समझौते में तारीख पर सहमति बनी थी, लेकिन उससे पहले ही आतंकवादी समूह ने देश पर लगभग पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया।


इसके बाद बने हालात में अफगानिस्तान में मौजूद सभी देशों द्वारा वहां से एक गहन निकासी प्रयास जारी है। इस बीच अमेरिका पर सहयोगी दलों द्वारा देश से अपनी वापसी में कुछ समय और देने को लेकर दबाव डाला जा रहा है। वहीं दूसरी ओर तालिबान ने 31 अगस्त के बाद देश में विदेशी ताकतों के रहने पर 'परिणाम' भुगतने की चेतावनी दी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia