चीन पर 125% का 'टैरिफ बम' फोड़ने के बाद अमेरिका का बड़ा दावा, कहा- भारत हमारे साथ ट्रेड टॉक में है सबसे आगे
वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि टैरिफ घोषणाओं के बीच व्यापार मुद्दे को लेकर हमारी मुख्य बातचीत भारत, जापान और साउथ कोरिया के साथ हो रही है, यह सभी देश चीन के पड़ोसी हैं।

अमेरिका ने चीन पर 125 फीसदी टैरिफ लगाने के भारत का नाम लेते हुए 'ट्रेड टॉक' को लेकर बड़ा दावा किया है। अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने बुधवार व्हाइट हाउस में प्रेस से बात करते हुए कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जो हमारे साथ टैरिफ पर बात करने लिए सबसे आगे है।
चीन पर लगाए गए 125 प्रतिशत टैरिफ पर अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट कहा कि यह कदम इसलिए उठाया गया, क्योंकि चीन वैश्विक बाजार में गलत तरीके से व्यापार कर रहा है। उन्होंने कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था असंतुलन पैदा कर रही है। स्टॉक ने यह भी कहा कि यह टैरिफ सिर्फ चीन के लिए नहीं है, बल्कि उन देशों के लिए भी है जो व्यापार नियमों का उल्लंघन करते हैं।
वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि टैरिफ घोषणाओं के बीच व्यापार मुद्दे को लेकर हमारी मुख्य बातचीत भारत, जापान और साउथ कोरिया के साथ हो रही है, यह सभी देश चीन के पड़ोसी हैं। उन्होंने कहा कि हम उन सभी देशों से टैरिफ के मुद्दे पर बात करना चाहते हैं, जो आगे आकर अपना प्रस्ताव रखेंगे, उन्हें हम ईनाम भी देंगे। हम उनके लिए पहले से लागू किए गए टैरिफ को घटाकर 10 फीसदी करने पर विचार कर रहे हैं।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि दुनिया चीन की ओर नहीं, बल्कि अमेरिका की ओर देख रही है, क्योंकि उन्हें हमारे बाजार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मीडिया ने सौदे की कला को नजरअंदाज किया, लेकिन असल में बाकी दुनिया अब अमेरिका के करीब और चीन से दूर जा रही है।
अमेरिका की ओर से 104 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद चीन ने पहले लगाए गए 34 प्रतिशत टैरिफ में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की, जिसके बाद आंकड़ा 84 प्रतिशत हो गया। इसके अमेरिका ने चीन पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही बाकी के 75 देशों पर टैरिफ को 90 दिनों तक रोकने ऐलान कर दिया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia