एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आ रहे विमान को वापस लौटना पड़ा
फ्लाइट संख्या AI315 ने निर्धारित समय पर हॉन्गकॉन्ग से उड़ान भरी थी. लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद पायलट को सिस्टम में कुछ खराबी लगी। ऐसे में विमान को बीच हवा से ही वापस लौटना पड़ा।

i
हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के कारण उसे तुरंत वापस लौटना पड़ा। जानकारी के अनुसार फ्लाइट संख्या AI315 ने निर्धारित समय पर हॉन्गकॉन्ग से उड़ान भरी थी।
लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद पायलट को सिस्टम में कुछ खराबी लगी।ऐसे में विमान को बीच हवा से ही वापस लौटना पड़ा और उसकी हॉन्गकॉन्ग एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग करवाई गई।बताया जा रहा है कि विमान में सवार सभी सभी यात्री सुरक्षित हैं, तकनीकी टीम विमान का निरीक्षण कर रही हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia