हिरासत में ही हैं हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड के चारों आरोपी, कनाडाई अधिकारियों ने किया दावा
पिछले साल हुआ निज्जर हत्याकांड भारत और कनाडा के संबंधों में बड़े विवाद की वजह बन गया जब कनाडा के पीएम जस्टिसन ट्रूडो ने इस हत्या में भारतीय एजेंसियों के शामिल होने का आरोप लगा दिया। हालांकि भारत ने आरोपों को खारिज कर दिया था।

कनाडा के अधिकारियों ने दावा किया है कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोपियों को जमानत पर रिहा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि चारों आरोपी प्री-ट्रायल हिरासत में हैं और मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया है। कनाडा मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश कोलंबिया में आरसीएमपी के प्रवक्ता कॉर्पोरल अराश सईद ने कहा, "हां, सभी संदिग्ध अभी भी हिरासत में हैं, मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया है।"
आरसीएमपी की एकीकृत हत्या जांच टीम के प्रवक्ता सार्जेंट फ्रेडा फोंग ने भी कहा कि हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड के सभी चार आरोपी अभी भी हिरासत में हैं। ब्रिटिश कोलंबिया सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि सभी संदिग्ध हिरासत में हैं, और उन्हें 11 फरवरी को न्यू वेस्टमिंस्टर कोर्टहाउस में पेश होना है।
इससे पहले कई मीडिया रिपोट्स में चारों आरोपियों को जमानत मिलने की बात कही गई थी। 18 जून 2023 को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारा की पार्किंग में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में करण बराड़, कमलप्रीत सिंह, करणप्रीत सिंह और अमनदीप सिंह को आरोपी बनाया गया है।
निज्जर हत्याकांड भारत और कनाडा के संबंधों में बड़े विवाद की वजह बन गया जब कनाडा के पीएम जस्टिसन ट्रूडो ने इस हत्या में भारत के शामिल होने का आरोप लगाया। उन्होंने 18 सितंबर 2023 को संसद में कहा था, "पिछले कुछ हफ्तों से, कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार के एजेंटों और निज्जर की हत्या के बीच संभावित संबंध के विश्वसनीय आरोपों की सक्रिय रूप से जांच कर रही हैं।"
वहीं नई दिल्ली ने इस आरोप को मजबूती से खारिज कर दिया और कनाडा की तरफ से इसे लेकर कभी कोई सबूत सामने नहीं रखे गए। इस मामले में चारों आरोपियों की रिहाई जस्टिन ट्रूडो के लिए मुश्किलों को और बढ़ा सकती हैं जिन्होंने पीएम पद और लिबरल पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। हालांकि, वह लिबरल पार्टी के नए नेता चुने जाने तक प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia