अमेरिका नहीं रुक रही फायरिंग की घटनाएं, गोलीबारी में महिला सहित 6 लोगों की मौत, बच्चे को भी बनाया निशाना

अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है और घटना में एक बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका के मध्य कैलिफोर्निया में हुई गोलीबारी में 6 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने केंद्रीय कैलिफोर्निया स्थित केएफएसएन-टीवी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि तुलारे काउंटी के गोशेन में गोलीबारी के शिकार लोगों में 17 वर्षीय एक मां और 6 महीने का एक बच्चा है।

टुलारे काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई एक विज्ञप्ति में कहा कि गोशेन में हार्वेस्ट रोड के 6800 ब्लॉक में स्थानीय समयानुसार सोमवार सुबह 3:30 बजे के बाद गोली चलने की आवाज सुनने पर डेप्युटीज को घर पर बुलाया। एजेंसी के मुताबिक गोलीबारी की जांच की जा रही है।


केएफएसएन-टीवी की रिपोर्ट में कहा गया है कि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद डेप्युटर्स ने दो को सड़क पर और तीसरे को घर के दरवाजे पर मृत देखा। कुल छह मृतक मिले। पांच की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक की अस्पताल में मौत हो गई। अधिकारियों का मानना है कि इस घटना में कम से कम दो संदिग्ध शामिल हैं।

अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका में 2021 में लगभग 49,000 लोग गोलीबारी में मारे गए बीते दिनों ही एक छह साल के बच्चे ने स्कूल में अपने ही शिक्षिका पर गोली चला दी थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */