शूटआउट से दहला अमेरिका, पिट्सबर्ग में यहूदी प्रार्थन स्थल पर अंधाधुंध फायरिंग में 11 की मौत, कई घायल

फायरिंग करने से पहले हमलावर प्रार्थना स्थल की इमारत में घुसा और चिल्लाने लगा, “सभी यहूदियों को मर जाना चाहिए।” इसके बाद हमलावर ने फायरिंग शुरू कर दी। एफबीआई इसे घृणा अपराध मानकर घटना की जांच कर रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका के पिट्सबर्ग में यहूदी प्रार्थना स्थल पर हुई फायरिंग में 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हमले में 3 पुलिसकर्मी समेत 6 लोग घायल हो गए हैं। यह हमला एक बंदूकधारी ने पिट्सबर्ग के स्किवरेल हिल में स्थित ट्री ऑफ लाइफ सिनगॉग में किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 46 साल का हमलावर रॉबर्ट बोवर्स घायल हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

बताया जा रहा है कि गोलीबारी करने से पहले हमलावर प्रार्थन स्थल की इमारत में घुसा और चिल्लाने लगा, “सभी यहूदियों को मर जाना चाहिए।” इसके बाद हमलावर ने फायरिंग शुरू कर दी। एफबीआई इसे घृणा अपराध मानकर घटना की जांच कर रही है।

वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, “पिट्सबर्ग में जितना सोचा था हालात उससे बहुत ज्यादा दुखद है। अपराध करने वाले व्यक्ति को मौत की सजा दी जानी चाहिए।”

अमेरिका अटॉर्नी जनरल ने कहा है कि धर्म के आधार पर नफरत और हिंसा की हमारे समाज में कोई जगह नहीं है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ हेट क्राइम समेत दूसरे आपराधिक कानून के तहत केस दर्ज किया गया है, जिससे उसे मौत की सजा सुनिश्चित हो सके।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia