अमेरिका: अटलांटा में गोलीबारी में तीन लोगों की गई जान, एक घायल, जांच जारी

अटलांटा पुलिस विभाग ने एक बयान में कहा, 20 वर्षीय तीन लोगों को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया और चौथे को अस्पताल ले जाया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिकी राज्य जॉर्जिया की राजधानी अटलांटा में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि यह घटना ड्रग डील से जुड़ी थी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, अटलांटा पुलिस विभाग ने एक बयान में कहा, 20 वर्षीय तीन लोगों को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया और चौथे को अस्पताल ले जाया गया।


मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है और गोली चलाने वाले के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। गैर-लाभकारी अनुसंधान समूह गन वायलेंस आर्काइव के अनुसार, इस साल 9 दिसंबर तक अमेरिका में 634 सामूहिक गोलीबारी हुई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia