अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर, 14 करोड़ लोग प्रभावित! करीब 10 हजार उड़ानें रद्द, कई राज्यों में आपातकाल

अमेरिका में भीषण बर्फीले तूफान की वजह से 14 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। करीब 10 हजार उड़ानें रद्द की गई हैं। बिजली और यातायात सेवाएं प्रभावित हुई हैं। कई राज्यों में आपातकाल की घोषणा की गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

पीटीआई (भाषा)

अमेरिका में बर्फीले तूफान की वजह से सप्ताहांत के दौरान करीब 10,000 उड़ानें रद्द कर दी गईं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। तूफान की वजह से देश के ज्यादातर हिस्सों में भारी तबाही होने की आशंका है और कई दिनों तक बिजली गुल रहने और प्रमुख सड़कों पर यातायात बाधित होने का खतरा पैदा हो गया है।

14 करोड़ लोग तूफान की चपेट में आने की आशंका

राष्ट्रीय मौसम सेवा केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, न्यू मैक्सिको से लेकर न्यू इंग्लैंड तक लगभग 14 करोड़ लोगों के शीतकालीन तूफान से प्रभावित होने की आशंका है। पूर्वी टेक्सास से उत्तरी कैरोलिना तक के क्षेत्र में भारी बर्फबारी की चेतावनी दी गई है।


उत्तरी टेक्सास में रातभर बर्फबारी

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि विशेष रूप से बर्फ से प्रभावित क्षेत्रों में होने वाला नुकसान तूफान के बराबर हो सकता है। ‘फोर्ट वर्थ’ स्थित राष्ट्रीय मौसम सेवा केंद्र ने बताया कि शनिवार को उत्तरी टेक्सास में रात भर बर्फबारी हुई। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में बताया, ‘‘क्षेत्र में खतरनाक रूप से ठंडी हवाएं चल रही हैं और यह स्थिति सोमवार तक बनी रहेगी।’’

तापमान शून्य से नीचे, ठिठुरन बढ़ी

अगले कुछ दिनों तक रात का तापमान ज्यादातर एक अंकों में रहेगा, और हवा में ठंडक की वजह से प्रभाव शून्य से 24 डिग्री सेल्सियस नीचे तक महसूस हो सकती है। ओकलाहोमा में बर्फ और ओले गिरना जारी है।


उत्तर-पूर्वी अमेरिका में भारी बर्फबारी की चेतावनी

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि दक्षिण से गुजरने के बाद, तूफान के उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की आशंका है, जिससे वाशिंगटन से लेकर न्यूयॉर्क और बोस्टन तक लगभग एक फुट या 30 सेंटीमीटर तक बर्फबारी होने की संभावना है।

न्यूयॉर्क में तापमान माइनस 34 डिग्री तक

मौसम विभाग ने बताया कि कई दिनों की भारी बर्फबारी के बाद, ग्रामीण लुईस काउंटी और न्यूयॉर्क के अन्य उत्तरी हिस्सों में भोर से ठीक पहले तापमान शून्य से 34 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया।


कई राज्यों में आपात चेतावनी

अमेरिका के एक दर्जन से अधिक राज्यों के गवर्नर ने आने वाले तूफानी मौसम को लेकर चेतावनी जारी की, आपातकाल की घोषणा की या लोगों से घर में ही रहने की अपील की। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि राज्य का परिवहन विभाग सड़कों से बर्फ हटाने का प्रयास कर रहा है, इसलिए लोग ‘‘यथासंभव घर पर ही रहें।’’

हजारों उड़ानें रद्द, हवाई यातायात प्रभावित

उड़ानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटअवेयर’ के अनुसार, शनिवार को 3,800 से अधिक उड़ानों में देरी हुईं या उन्हें रद्द करना पड़ा। इसी प्रकार रविवार के लिए लगभग 7,000 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

राहत और बचाव के इंतजाम

अमेरिका की संघीय सरकार ने संभावित आपात स्थिति के लिए करीब 30 खोज और बचाव दल तैयार रखे हैं। संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (एफईएमए) के अनुसार, अधिकारियों ने तूफान के संभावित क्षेत्र में 70 लाख से अधिक भोजन सामग्री, 6 लाख कंबल और 300 जनरेटर उपलब्ध कराए हैं।


ट्रंप बोले- प्रशासन स्थिति से निपटने के लिए तैयरा

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि उनका प्रशासन स्थिति से निपटने के लिए राज्य और स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है। 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia