भारत दौरे पर आने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया मोदी सरकार को झटका, व्यापार समझौते पर ट्रंप का बड़ा बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम इस बार भारत के साथ ट्रेड डील कर सकते हैं, लेकिन कोई बड़ा समझौता बाद में ही होगा। कैलिफोर्निया रवाना होने से पहले ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए यह बयान दिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत दौरे पर आने वाले हैं। ऐसी उम्मीदें लगाई जा रही थीं कि ट्रंप इस दौरे के बीच भारत से बड़े व्यापार समझौते करेंगे, लेकिन ट्रंप ने अपने दौरे से पहले ही मोदी सरकार को झटका दे दिया है। उन्होंने साफ किया है कि भारत से फिलहाल अमेरिका कोई बड़ा व्यापार समझौता नहीं करेगा। वाशिंगटन में ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अभी इस बारे में कुछ पुख्ता नहीं कह सकते कि ऐसी कोई बड़ी ट्रेड डील अमेरिकी चुनाव से पहले हो पाएगी या नहीं, लेकिन आगे चलकर कोई छोटा व्यापारिक समझौता हो सकता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “हम इस बार भारत के साथ ट्रेड डील कर सकते हैं, लेकिन कोई बड़ा समझौता बाद में ही होगा। कैलिफोर्निया रवाना होने से पहले ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने हमारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार नहीं किया है, लेकिन मैं प्रधानमंत्री मोदी को काफी पसंद करता हूं।


इससे पहले ट्रंप ने वॉशिंगटन में अपने कार्यालय ओवल ऑफिस में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वे अपने भारत दौरे की तैयारी कर रहे हैं, जहां लाखों लोग उनका स्वागत करने को तैयार हैं।

व्हाइट हाउस इससे पहले 10 फरवरी को जानकारी दी थी कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी और 25 फरवरी को भारत दौरे पर आएंगे। अपने दो दिवसयी दौरे के दौरान ट्रंप अहमदाबाद और दिल्ली में रहेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 19 Feb 2020, 10:02 AM