अमेरिका ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, पाक नागरिकों को 5 साल की जगह अब सिर्फ 3 महीने का देगा वीजा

पुलवामा हमले के बाद भारत लगातार पकिस्तान पर चौतरफा दबाव बना रहा है। खबरों के मुताबिक, भारत दूसरे देशों के संपर्क में भी है, ताकि पाकिस्तान पर अलग-अलग तरीके से दबाव बनाया जा सके।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान पर भारत के दबाव के बीच अमेरिका ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा की अवधि 5 साल से घटाकर 3 महीने कर दिया है। अमरिका के इस फैसले का मतलब यह है कि अगर कोई पाकिस्तानी नागरिक अब अमेरिका जाता है तो उसे 3 महीने का वीजा ही मिलेगा। तीन महीने का वीजा खत्म होते ही उसे अपने देश लौटना पड़ेगा। अगर वह 3 महीने से ज्यादा रुकना चाहता है तो उसे 3 महीने के बाद वीजा अवधि बढ़ाने के लिए दोबारा आवेदन देना पड़ागा। अमेरिका के इस फैसले से पाकिस्तान के नागिरकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

पुलवामा हमले के बाद भारत लगातार पकिस्तान पर चौतरफा दबाव बना रहा है। खबरों के मुताबिक, भारत दूसरे देशों के संपर्क में भी है, ताकि पाकिस्तान पर अलग-अलग तरीके से दबाव बनाया जा सके। पुलवामा हमले के बाद भारत इस कोशिश में जुटा है कि पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय पटल पर अलग-थलग किया जाए। भारत लगातार पाकिस्तान से उसकी सरजमीन पर बैठे आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है।

इससे पहले भारत ने दुनिया को यह सबूत दिया था कि पाकिस्तान ने उसके खिलाफ एफ-16 विमान का इस्तेमाल किया था, जिसे उसे नहीं करना चाहिए था। एफ-16 मामले में भी अमेरिका जांच कर रहा है। भारत के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा एफ-16 विमान का इस्तेमाल करने के मामले में अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता रॉबर्ट पालाडिनो का बयान आया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ एफ-16 का इस्तेमाल किए जाने से जुड़ी रिपोर्टों को हमने देखा और इस मामले की बारीकी जांच कर रहे हैं। पी पालाडिनो ने कहा कि पाकिस्तान ने एफ-16 का उपयोग किया है, मैं इस बात की पुष्टि नहीं कर सकता हूं। यह एक पॉलिसी का मामला है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। मामले में सूबत पाए जाने पर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं बढ़ते दबाव के बीच पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ एफ-16 विमान के इस्तेमाल पर सफाई भी दी थी। पाकिस्तान ने कहा था कि भारत के खिलाफ उसने एफ-16 नहीं बल्कि किसी चीनी प्लेन का इस्तेमाल किया था।

गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना द्वारा 26 फरवरी को पीओके में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के विमानों ने जम्मू-कश्मीर में भारतीय वायुसीमा में घुसपैठ किया था। भारतीय वायुसेना के मुताबिक, भारतीय वायुसीमा में घुसपैठ के दौरान एफ-16 विमान भी था, जिसे भारत ने मार गिराया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia