अमेरिका का घातक फाइटर जेट F-16 क्रैश, गिरते ही आग का गोला बना, सुरक्षित निकला पायलट

नेवादा में स्थित ‘नेलिस एयर फ़ोर्स बेस’ की ओर से जारी बयान के अनुसार, एफ-16सी फाइटिंग फाल्कन बुधवार सुबह लगभग 10:45 बजे कैलिफोर्निया में ‘‘नियंत्रित हवाई क्षेत्र’’ में प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिकी वायुसेना के विशिष्ट ‘थंडरबर्ड्स’ दस्ते का एक लड़ाकू विमान दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया के रेगिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि पायलट समय रहते सुरक्षित तरीके से बाहर निकलने में सफल रहा। सेना ने यह जानकारी दी। सैन बर्नार्डिनो काउंटी के दमकल विभाग के अनुसार, पायलट का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और उसे जानलेवा चोट नहीं लगी हैं।

नेवादा में स्थित ‘नेलिस एयर फ़ोर्स बेस’ की ओर से जारी बयान के अनुसार, एफ-16सी फाइटिंग फाल्कन बुधवार सुबह लगभग 10:45 बजे कैलिफोर्निया में ‘‘नियंत्रित हवाई क्षेत्र’’ में प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। दमकल विभाग ने बताया कि विमान लॉस एंजिलिस से 290 किलोमीटर उत्तर में स्थित मोजावे रेगिस्तान के ट्रोना के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इससे पहले 2022 में भी ट्रोना के पास नौसेना का एक एफ/ए-18ई सुपर हॉर्नेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें पायलट की मौत हो गई थी।

सुबह लगभग 10:45 बजे क्रैश हुआ जेट

नेवादा के नेलिस एयर फोर्स बेस के एक बयान के अनुसार F-16C फाइटिंग फाल्कन सुबह लगभग 10:45 बजे एक प्रशिक्षण मिशन के दौरान 'कैलिफोर्निया के नियंत्रित हवाई क्षेत्र के ऊपर' दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना वाली जगगह लॉस एंजिलिस से लगभग 180 मील (290 किलोमीटर) उत्तर में है।

2022 में, एक नेवी F/A-18E सुपर हॉर्नेट ट्रोना के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें पायलट की मौत हो गई थी। एयरफोर्स ने अपने एक बयान में कहा कि बुधवार की दुर्घटना की जांच जारी है और आगे की जानकारी 57वें विंग पब्लिक अफेयर्स ऑफिस द्वारा जारी की जाएगी।


छह थंडरबर्ड्स जेट्स ने भरी थी उड़ान

अधिकारियों ने बताया कि छह थंडरबर्ड्स जेट्स ने दिन में पहले प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन केवल पांच ही वापस लौटे। शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि विमान अज्ञात परिस्थितियों में नेवल एयर वेपन्स स्टेशन चाइना लेक के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जो अमेरिकी नौसेना की प्रमुख परीक्षण और मूल्यांकन सुविधा है।

दुर्घटनास्थल उस क्षेत्र में स्थित है जिसका उपयोग खुली भू-रचना और प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र के कारण सैन्य विमान अक्सर उड़ान प्रशिक्षण के लिए करते हैं। थंडरबर्ड्स आमतौर पर निर्धारित एयरशो प्रदर्शनों से पहले अपने बेस के पास प्रशिक्षण उड़ानें संचालित करते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia