अमेरिका के टॉप जनरल ने पाकिस्तान की शान में पढ़े कसीदे, आतंकवाद के खिलाफ जंग में पाक को बताया शानदार सहयोगी
जनरल कुरिल्ला ने कहा कि पाकिस्तान इस समय आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है और काउंटर टेररिज्म में एक अभूतपूर्व साझेदार रहा है।

एक तरफ भारत जहां पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर पूरी दुनिया में घेर रहा है। वहीं दूसरी तरफ अमेरिका पाकिस्तान के कसीदे पढ़ रहा है। संयुक्त राज्य अमेरिका के सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल माइकल कुरिल्ला ने पाकिस्तान को 'आतंकवाद रोधी अभियानों में अभूतपूर्व साझेदार' बताया है। अमेरिकी संसद में हाउस आर्म्ड सर्विसेज कमेटी की एक सुनवाई के दौरान जनरल माइकल कुरिल्ला ने पाकिस्तान को लेकर यह बात कही। उन्होंने आईएसआईएस-खुरासान के खिलाफ अभियानों में पाकिस्तान की भूमिका पर भी रोशनी डाली। अमेरिका की तरफ से यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब जब भारत ने अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग करने के लिए वैश्विक स्तर पर अभियान तेज कर दी है।
जनरल कुरिल्ला ने कहा कि पाकिस्तान इस समय आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है और काउंटर टेररिज्म में एक अभूतपूर्व साझेदार रहा है। अमेरिकी संसद की सशस्त्र सेवा समिति के सामने गवाही देते हुए जनरल कुरिल्ला ने भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ रणनीतिक संबंध बनाए रखने की पुरजोर वकालत की और इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका को अपनी साउथ एशिया को जीरो-सम लेंस (एक पक्ष का फायदा, दूसरे पक्ष का नुकसान) के माध्यम से नहीं देखना चाहिए।
संयुक्त राज्य अमेरिका के सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल माइकल कुरिल्ला ने कहा कि हमें पाकिस्तान और भारत के साथ संबंध बनाने की जरूरत है। मैं नहीं मानता कि अगर हम भारत के साथ संबंध रखते हैं तो हम पाकिस्तान के साथ संबंध नहीं रख सकते। हमें संबंधों के मेरिट को सकारात्मकता के लिए देखना चाहिए। उनकी यह बयान भारत द्वारा पाकिस्तान को सीमापार आतंकवाद के समर्थन के लिए जवाबदेह ठहराने के लिए बढ़ते कूटनीतिक प्रयास की पृष्ठभूमि में आया है।
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी बुनियादी ढांचे पर हमले किए थे। इसके बाद दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच सहमति बनने के बाद 10 मई को सैन्य तनाव खत्म हो पाया था।
जनरल कुरिल्ला ने आईएसआईएस-खुरासान के खिलाफ पाकिस्तान के सैन्य प्रयासों की तारीफ की। उन्होंने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर का नाम लेते हुए कहा कि इस्लामाबाद ने आईएसआईएस के लड़ाकों को निशाना बनाने के लिए अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर दर्जनों ऑपरेशन किए हैं। कुरिल्ला ने कहा कि अफगानिस्तान से संचालित आईएसआईएस-खुरासान, अमेरिका की धरती समेत दुनियाभर में हमले करने वाले सबसे सक्रिय आतंकी समूहों में से एक है।
जनरल कुरिल्ला ने पाकिस्तान को लेकर कई बड़ी बातें कहीं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ अभूतपूर्व साझेदारी के जरिए अमेरिकी सैनिकों ने आईएसआईएस-खुरासान पर हमला किया और दर्जनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से खुफिया जानकारी मुहैया कराने के कारण हमने आईएसआईएस-खुरासान के कम से कम 5 बड़े कमांडर्स को पकड़ने में कामयाबी पाई।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia