भारत-कनाडा में तनाव के बीच कनाडाई हिंदुओं को लेकर विपक्षी नेता का आया बड़ा बयान, जानें क्या कहा?

विपक्षी और कंजरवेटिव पार्टी के नेता पिएरे पोलिवरे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, हर कनाडाई नागरिक को बिना किसी डर के रहने का अधिकारी है और हर समुदाय का इस देश में स्वागत है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत और कनाडा में तनाव के बीच कनाडा में रह रहे हिंदुओं में एक अलग तरह की बेचैनी है। खासतौर पर कनाडाई हिंदुओं की बेचैनी उस समय और बढ़ गई जब खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नूं ने एक वीडियो शेयर करते हुए कनाडा के हिंदू समुदाय के खिलाफ जहर उगला और उन्हें कनाडा छोड़कर भारत वापस चले जाने को कह दिया था। तनाव के बीच कनाडा के विपक्षी नेता और कंजरवेटिव पार्टी के नेता पिएरे पोलिवरे ने हिंदुओं के समर्थन में खड़े हुए हैं। उन्होंने हिंदुओं के खिलाफ फैलाई जा रही नफरत पर नाराजगी जाहिर की है।

कनाडा के विपक्षी नेता ने किया हिंदुओं का समर्थन

विपक्षी और कंजरवेटिव पार्टी के नेता पिएरे पोलिवरे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “हर कनाडाई नागरिक को बिना किसी डर के रहने का अधिकारी है और हर समुदाय का इस देश में स्वागत है। हाल के दिनों में हमने कनाडा में हिंदुओं के खिलाफ घृणित टिप्पणियों को देखा है और हम इसका कड़ा विरोध करते हैं। हिंदुओं ने देश के हर हिस्से में अपना अहम योगदान दिया है और उनका कनाडा में हमेशा स्वागत है।”

इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जब खालिस्तानी आतंकी निज्जत की हत्या के बीछे भारत का हाथ बताया था तब पिएरे पोलिवरे ने कहा था कि प्रधानमंत्री को अपने दावे के समर्थन में सबूत पेश करने चाहिए ताकि कनाडा के लोग इस मुद्दे पर कोई राय बना सकें।


कनाडा सरकार ने भी हिंदुओं का किया था समर्थन

कनाडा की सरकार ने इससे पहले कनाडा में रहने वाले हिंदू समुदाय के समर्थन में बयान जारी किया था। कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग ने गुरपतवंत सिंह पन्नूं के वीडियो पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था, "वीडियो का प्रसार आक्रामक और घृणास्पद है और यह सभी कनाडाई लोगों और हमारे मूल्यों का अपमान है। कनाडा सरकार ने कहा था कि आक्रामकता, नफरत, डराने-धमकाने या डर पैदान करने वाली कार्रवाइयों का इस देश में कोई जगह नहीं है। यह हमें बांटने की कोशिश है। कनाडाई लोग एक दूसरे का सम्मान करते हैं और कानून के शासन का पालन करते हैं।”

ट्रूडो ने कनाडाई संसद में भारत पर लगाया था आरोप

कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने सोमवार को कनाडाई संसद अपने संबोधन के दौरान आरोप लगाया था कि ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में जून में हुई खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या में भारत के सरकारी एजेंट का हाथ हो सकता है। इसके बाद से भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव पैदा हो गए थे। तभी से गतिरध जारी है। भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। साथ ही इस आरोप को बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित बताया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia