कोरोना लॉकडाउन के बीच कनाडा में एक बंदूकधारी ने की अंधाधुंध फायरिंग, 16 लोगों की मौत, कई घायल

बंदूकधारी की पहचान 51 वर्षीय गैब्रियल वोर्टमैन के रूप में हुई है। नोवा स्कोटिया की राजधानी हैलिफैक्स से लगभग 130 किलोमीटर उत्तर में स्थित पोर्टापिक में शनिवार देर रात उसने शूटिंग कर घटना को अंजाम दिया। स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पूरी दुनिया कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रही है। इस जानलेवा बीमारी से अब दक दुनिया भर में 1 लाख 65 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। लाखों लोग इसकी चपेट में हैं। कोरोनो संक्रमण से बचाव के लिए दुनिया के ज्यादा तर देशों में लॉकडाउन है। लॉकडाउन के बीच कनाडा में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है।

कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रांत में 12 घंटे की गोलीबारी में 16 लोग मारे गए हैं। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रांत के डार्टमाउथ में नोवा स्कोटिया आरसीएमपी के चीफ सुपरिटेंडेंट क्रिस लेदर द्वारा रविवार शाम की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के हवाले से कहा, "रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के एक अधिकारी सहित प्रांत भर में कई स्थानों पर कम से कम 16 लोग मारे गए हैं।"

लेदर ने कहा, "ऐसे और भी लोग हो सकते हैं, जो हमले में घायल हो गए हो और उन्हें अभी तक खोजा नहीं गया हो, जांच जारी है।"

गनमैन की पहचान 51 वर्षीय गैब्रियल वोर्टमैन के रूप में हुई है। नोवा स्कोटिया की राजधानी हैलिफैक्स से लगभग 130 किलोमीटर उत्तर में स्थित पोर्टापिक में शनिवार देर रात उसने शूटिंग कर घटना को अंजाम दिया। स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia