दुनिया की 5 बड़ी खबरें: चार्ली हेब्‍दो के दफ्तर के पास हमला और ट्रंप ने जताई भारत-चीन के बीच मध्यस्थता की इच्छा

पेरिस के व्‍यंग्‍य पत्रिका चार्ली हेब्‍दो के पुराने ऑफिस के पास 4 लोगों पर चाकू से हमला किया गया है, जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर है और नोबेल शांति पुरस्कार पर नजर रखने के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और चीन के बीच विवाद को सुलझाने के लिए मध्यस्थता करने के इच्छुक हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पेरिस: चार्ली हेब्‍दो के ऑफिस पर 4 लोगों पर चाकू से हमला

फ्रांस की राजधानी पेरिस के व्‍यंग्‍य पत्रिका चार्ली हेब्‍दो के पुराने ऑफिस के पास चाकू से हमला होने की खबरें हैं। न्‍यूज एजेंसी एपी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक हमले में चार लोग घायल हैं जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस की तरफ से बताया गया है कि दो संदिग्‍ध घटना के बाद से फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। आपको बता दें, जनवरी 2015 में चार्ली हेब्‍दो के ऑफिस पर पहली बार हमला हुआ था। उस हमले में 12 लोगों की मौत हो गई थी।

इजरायल: समुद्र से समुद्र में मार करने वाले मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण

इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने शुक्रवार को घोषणा की है कि उसने एक नई समुद्र से समुद्र में मार करने वाले मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि सिस्टम को इजरायल की नौसेना श्रेष्ठता को निरंतर सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके प्रतिद्वंद्वी ईरान द्वारा अपनी नौसेना को अबू-महदी लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलें देने के लिए घोषणा करने के बाद अब आईडीएफ की ओर ये यह एलान किया गया है। हाल के वर्षों में, इजरायली रक्षा प्रतिष्ठान ने अपनी नौसेना क्षमताओं को मजबूत करने में भारी निवेश किया है। बयान के अनुसार, नई इजरायली मिसाइल प्रणाली में लंबी दूरी के साथ सटीक क्षमताएं हैं और आक्रामक विकल्प का विस्तार किया गया है।

ट्रंप ने फिर भारत-चीन के बीच मध्यस्थता की जताई इच्छा

नोबेल शांति पुरस्कार पर नजर रखने के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और चीन के बीच विवाद को सुलझाने के लिए मध्यस्थता करने के इच्छुक हैं, भले ही उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया हो। इजरायल-अरब संबंधों को बढ़ावा देने के लिए पुरस्कार के लिए नामांकित होने के बारे में गुरुवार को एक रिपोर्टर द्वारा पूछे जाने पर, उन्होंने कहा, मुझे पता है कि अब चीन और भारत के बीच तनाव और समस्या है..काफी अहम मुश्किल। और उम्मीद है कि सुलझा लेंगे। अगर हम मदद कर सकते हैं, तो हम करना चाहेंगे। ट्रंप को मुख्य रूप से संयुक्त अरब अमीरात और इजरायल के बीच राजनयिक संबंध स्थापित करने, मध्य पूर्व में शत्रुता को कम करने में मदद करने के लिए नॉर्वे की संसद के एक सदस्य द्वारा नामित किया गया था।

जिनेवा में 'गरीबी उन्मूलन और मानवाधिकार संरक्षण बैठक' आयोजित

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 45वें सम्मेलन के दौरान 'गरीबी उन्मूलन और मानवाधिकार संरक्षण' ऑनलाइन बैठक हाल ही में आयोजित हुई, जिसमें भाग लेने वाले चीनी और विदेशी विशेषज्ञों ने गरीबी उन्मूलन क्षेत्र में चीन के सफल अनुभवों को साझा किया और माना कि चीन का गरीबी उन्मूलन कार्य वैश्विक मानवाधिकार संरक्षण के लिए बहुत सार्थक है। बैठक में जिनेवा में स्थिति बांग्लादेश, मलेशिया, ईरान, सीरिया, वेनेजुएला आदि देशों के प्रतिनिधि मंडल के अधिकारियों, मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

विश्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 1949 में चीन लोक गणराज्य की स्थापना के बाद से लेकर अब तक वैश्विक गरीबी के कम करने में चीन का योगदान 70 प्रतिशत से अधिक है। चीन ने मानव इतिहास में सबसे बड़े पैमाने, सबसे बड़ी आबादी के लिए सबसे लंबे समय तक जारी रहने वाला गरीबी उन्मूलन का करिश्मा किया।

देशों के बीच सहयोग करने की आवश्यकता: यूएन महासचिव

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हाल ही में वीडियो के माध्यम से दूसरे देशों के नेताओं के साथ बातचीत के दौरान कहा कि विभिन्न देशों को विभाजन और संघर्ष से बचने के लिए हर संभव प्रयास करना पड़ता है। 22 सितंबर को आयोजित संयुक्त राष्ट्र महासभा में विभिन्न देशों के नेताओं ने वीडियो के जरिये भाषण दिया। उधर गुटेरेस ने कहा कि यह पिछले साल से बिल्कुल अलग सभा है। लेकिन अमेरिकी राजनेता ने महासभा में अपने राजनीतिक हितों के लिए चीन के खिलाफ निराधार आरोप लगाये और बदनाम किया। संयुक्त राष्ट्र स्थित चीनी प्रतिनिधि चांग च्युन ने कहा कि अमेरिका द्वारा महासभा की बहस में चीन के खिलाफ किये गये जो आधारहीन आरोप है, उसका हम सख्ती से विरोध करते हैं। ऐतिहासिक तथ्यों से यह साबित है कि एकतरफावाद और अधिपत्यवाद करने की केवल बन्द गली है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia