रूस ने सोच समझ कर यूक्रेन पर किया है हमला? एक साल पहले ही बनाई गई थी योजना, रूसी सांसद का दावा

रूस के एक सांसद ने कहा है कि मास्को ने 12 महीने पहले यूक्रेन पर हमले की योजना बनाना शुरू किया था। स्टेट ड्यूमा के सदस्य रिफत शायखुतदीनोव ने बुधवार को सरकार नियंत्रित चैनल वन टीवी पर कहा, "हमने इस ऑपरेशन को अनायास तैयार नहीं किया था।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

रूस के एक सांसद ने कहा है कि मास्को ने 12 महीने पहले यूक्रेन पर हमले की योजना बनाना शुरू किया था। स्टेट ड्यूमा के सदस्य रिफत शायखुतदीनोव ने बुधवार को सरकार नियंत्रित चैनल वन टीवी पर कहा, "हमने इस ऑपरेशन को अनायास तैयार नहीं किया था।"

चैनल वन के रोजाना टॉक शो 'टाइम विल टेल' में उन्होंने कहा, "तैयारी एक साल से चल रही थी, शायद और भी पहले से। हम समझ गए थे कि क्या हो रहा है और उन्हें पहले से चेतावनी दे रहे थे।"


उन्होंने कहा कि रूस पर हमला नहीं होता, अगर उसने यूक्रेन पर हमला नहीं किया होता।
रिफत ने कहा, "जैसे ही खुफिया डेटा आया.. कि हम हमला करके उन्हें दो दिन में हरा देंगे, बेशक हम अपने नागरिकों को बचाने के उपाय में लग गए। उनकी रक्षा हमारे लिए सबसे ऊपर है।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia