हादी की मौत के बाद से जल रहा बांग्लादेश, चटगांव में भारतीय सहायक उच्चायोग के पास हिंसा
बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट यूएनबी के अनुसार शरीफ उस्मान हादी के शव को सिंगापुर से लाया जाएगा। 12 दिसंबर को दिनदहाड़े दो बदमाशों ने उसे गोली मार दी थी। पहले उनका इलाज एवरकेयर हॉस्पिटल में चल रहा था, बाद में हादी को सिंगापुर एयरलिफ्ट किया गया था।

बांग्लादेश में ढाका-8 के निर्दलीय उम्मीदवार शरीफ उस्मान हादी की सिंगापुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। इस बीच चटगांव में शुक्रवार को भारतीय सहायक उच्चायोग के बाहर हिंसा देखने को मिली। इसमें दो पुलिस अधिकारियों समेत कम से कम चार लोग घायल हो गए।
बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट यूएनबी के अनुसार शरीफ उस्मान हादी के शव को सिंगापुर से लाया जाएगा। 12 दिसंबर को दिनदहाड़े दो बदमाशों ने उसे गोली मार दी थी। पहले उनका इलाज एवरकेयर हॉस्पिटल में चल रहा था, बाद में हादी को सिंगापुर एयरलिफ्ट किया गया था।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, कट्टरपंथी समूह इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद अशांति फैल गई। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार सुबह चटगांव के खुलशी इलाके में भारतीय मिशन के ऑफिस के बाहर जमा हुए प्रदर्शनकारियों ने ऑफिस में ईंटें फेंकी और तोड़फोड़ की।
चटगांव मेट्रोपॉलिटन पुलिस (सीएमपी) कमिश्नर हसीब अजीज ने कहा कि पुलिस के दखल के बाद पुलिसवालों और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्कामुक्की हुई। झड़प में घायल हुए लोगों को चटगांव मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया।
बांग्लादेशी अखबार ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, अजीज ने कहा कि पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लिया, जिन पर आतंकवाद विरोधी एक्ट के तहत केस दर्ज किया जा सकता है।
हादी की मौत पर विरोध प्रदर्शनों के बीच चटगांव में प्रदर्शनकारियों ने अवामी लीग के पूर्व शिक्षा मंत्री मोहिबुल हसन चौधरी नौफेल के घर में आग लगा दी।
गुरुवार रात शहर के चश्माहिल इलाके में गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने चटगांव के पूर्व मेयर मोहिउद्दीन चौधरी के घर के अंदर एक मोटरसाइकिल को भी आग लगा दी थी। इस घटना की पुष्टि करते हुए पंचलैश पुलिस स्टेशन के ऑफिसर-इन-चार्ज, एमडी सोलेमान ने कहा कि हादी की मौत पर प्रदर्शन करने के लिए चटगांव के सोलोशहर और नंबर 2 गेट इलाकों में लगभग 200 प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए थे।
बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट यूएनबी ने पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा, "बाद में प्रदर्शनकारी मेयर के घर की ओर बढ़े और पूर्व शिक्षा मंत्री और अवामी लीग के नेता मोहिबुल हसन चौधरी नौफेल के घर पर एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी। पुलिस मौजूद थी और उसने स्थिति को काबू में करने की कोशिश की।"
बुधवार को विदेश मंत्रालय (एमईए) ने भारत में बांग्लादेश के हाई कमिश्नर रियाज हमीदुल्लाह को तलब किया और बांग्लादेश में बिगड़ते सुरक्षा माहौल पर गहरी चिंता जताई थी।
हालात ऐसे बन चुके हैं कि दो दिनों के भीतर तीन भारतीय वीजा सेंटर बंद होने की जानकारी सामने आई। एमईए के मुताबिक, बांग्लादेशी राजदूत का ध्यान खास तौर पर कुछ कट्टरपंथी लोगों की गतिविधियों की ओर दिलाया गया। कट्टरपंथियों ने ढाका में भारतीय मिशन के आसपास तनावपूर्ण हालात पैदा करने की योजना की घोषणा की थी, जिसके बाद एमईए ने बांग्लादेशी राजदूत को तलब किया था।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia