ललित मोदी को बड़ा झटका, वानुआतु के प्रधानमंत्री ने पासपोर्ट रद्द करने का आदेश दिया

वानुआतु के प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि वानुआतु का पासपोर्ट होना एक विशेषाधिकार है न कि अधिकार और आवेदकों को वैध कारणों से ही नागरिकता लेनी चाहिए।’’ बयान में कहा गया है, ‘‘प्रत्यर्पण से बचने का प्रयास किसी भी वैध कारण में शामिल नहीं है।

ललित मोदी को बड़ा झटका, वानुआतु के प्रधानमंत्री ने पासपोर्ट रद्द करने का आदेश दिया
ललित मोदी को बड़ा झटका, वानुआतु के प्रधानमंत्री ने पासपोर्ट रद्द करने का आदेश दिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत में वांछित आईपीएल के पूर्व संस्थापक ललित मोदी को वानुआतु की नागरिकता मिलने की खबरें आने के बाद बड़ा झटका लगा है। वानुआतु के प्रधानमंत्री जोथम नापत ने नागरिकता आयोग को मोदी को जारी पासपोर्ट रद्द करने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ललित मोदी भगोड़ा है और अपने प्रत्यर्पण से बचने का प्रयास कर रहा है। ललित मोदी ने सात मार्च को लंदन में भारतीय उच्चायोग में अपना भारतीय पासपोर्ट ‘सौंपने’ संबंधी अर्जी दी थी।

सूचना है कि उसने दक्षिण प्रशांत द्वीपराष्ट्र वानुआतु की नागरिकता हासिल कर ली है। उसने 2010 में भारत छोड़ दिया था और माना जाता है कि वह लंदन में रह रहा है। वानुआतु गणराज्य की ओर से जारी एक आधिकारिक मीडिया विज्ञप्ति में प्रधानमंत्री नापत के हवाले से कहा गया है, ‘‘मैंने अंतरराष्ट्रीय मीडिया में हाल में हुए खुलासे के बाद नागरिकता आयोग को निर्देश दिया है कि वह ललित मोदी को जारी वानुआतु का पासपोर्ट रद्द कर दे।’’


बयान में कहा गया है, ‘‘मुझे पिछले 24 घंटों में पता चला है कि इंटरपोल ने ललित मोदी पर अलर्ट नोटिस जारी करने के भारतीय अधिकारियों के अनुरोध को न्यायिक साक्ष्यों के अभाव में दो बार खारिज कर दिया है। इस तरह का कोई भी अलर्ट मोदी के नागरिकता आवेदन को स्वतः ही खारिज कर देता।’’

विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि "प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि वानुआतु का पासपोर्ट होना एक विशेषाधिकार है न कि अधिकार और आवेदकों को वैध कारणों से ही नागरिकता लेनी चाहिए।’’ बयान में कहा गया है, ‘‘प्रत्यर्पण से बचने का प्रयास किसी भी वैध कारण में शामिल नहीं है, लेकिन हाल में प्रकाश में आए तथ्यों से स्पष्ट रूप से संकेत मिलता है कि ललित मोदी का इरादा यही था।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia