पाकिस्तान में फिर बम धमाका, चलती ट्रेन में हुआ ब्लास्ट, अब तक 2 की मौत, कई लोगों के घायल होने की खबर

पाकिस्तान रेलवे के प्रवक्ता बाबर अली ने धमाके में मौत और घायलों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बोगी नंबर चार में एक सिलिंडर फटने से यह धमाका हुआ।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में बम ब्लास्ट की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि ये ब्लास्ट ट्रेन में हुआ है। क्वेटा जा रही जफर एक्स्प्रेस में ये धमाका हुआ है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक इस ब्लास्ट में दो यात्रियों के मारे जाने की खबर सामने आई थी। जबकि कई बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं।

आपको बता दें, यह धमाका तब हुआ जब जफर एक्स्प्रेस छिछवात्नी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। ट्रेन पेशावर से क्वेटा जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान रेलवे के प्रवक्ता बाबर अली ने धमाके में मौत और घायलों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बोगी नंबर चार में एक सिलिंडर फटने से यह धमाका हुआ।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia