अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में बड़ी चूक! बाइडेन के Beach House के ऊपर विमान मंडराने से हड़कंप, दूसरी जगह किए गए शिफ्ट

सीक्रेट सर्विस ने बताया कि यह निजी विमान गलती से सुरक्षित क्षेत्र में घुस गया था। सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी ने कहा कि पायलट उचित रेडियो चैनल पर नहीं था और वो गाइडलाइन को भी फॉलो नहीं कर रहा था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक और लापरवाही की खबर सामने आई है। बाइडेन के Beach House के ऊपर निजी विमान के मंडराने से हड़कंप मच गया। यह पूरा इलाका नो फ्लाई जोन है। नो फ्लाइजोन में निजी विमान के घुसने से अफरातफरी मच गई। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हुईं और तुरंत राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी को सुरक्षित जगह पर भेजा दिया। व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया कि राष्ट्रपति और उनकी पत्नी सुरक्षित हैं और कोई हमला नहीं हुआ।

सीक्रेट सर्विस ने बताया कि यह निजी विमान गलती से सुरक्षित क्षेत्र में घुस गया था। सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी ने कहा कि पायलट उचित रेडियो चैनल पर नहीं था और वो गाइडलाइन को भी फॉलो नहीं कर रहा था।

व्हाइट हाउस और सीक्रेट सर्विस के मुताबिक, निजी विमान राष्ट्रपति जो बाइडेन के डेलावेयर के वेकेशन होम के पास गलती से नो फ्लाई जोन में प्रवेश कर गया था। इसके बाद राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को कुछ समय के लिए एक सुरक्षित जगह भेजा गया। यह भी बताया गया है कि यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस पायलट से इस घटना के बारे में पूछताछ करेगी। बाइडेन और उनकी पत्नी जिल अब अपने रेहोबोथ बीच होम लौट आए हैं।

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने इस हफ्ते की शुरुआत में ही बाइडेन की रेहोबोथ बीच की यात्रा से पहले इस इलाके को नो फ्लाई जोन घोषित था। इसमें 30 मील तक का इलाका शामिल किया गया है। फेडरल नियमों के अनुसार, पायलटों को उड़ान भरने से पहले अपने मार्ग पर नो फ्लाई जोन की जांच करना होती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 05 Jun 2022, 8:53 AM