बांग्लादेश में चीनी कंपनी की बड़ी लापरवाही के कारण 5 लोगों की गई जान, जांच जारी

बांग्लादेश के सड़क परिवहन और राजमार्ग विभाग के सचिव ए.बी.एम. अमीन उल्लाह नूरी ने कहा कि चीनी कंपनी पर जुर्माना लगाया जा सकता है। साथ ही कॉन्ट्रैक्ट समाप्त किया जा सकता है। इसके अलावा, कंपनी को काली सूची में भी डाला जा सकता है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बस रैपिड ट्रांजिट प्रोजेक्ट (बीआरडी) के काम के दौरान एक गार्डर सड़क पर चलती कार पर गिर गया, जिसमें दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
मामले की शुरुआती जांच में चाइना गेझोबा ग्रुप कंपनी लिमिटेड (सीजीजीसी) द्वारा 'लापरवाही के सबूत' मिले हैं।

बांग्लादेश के सड़क परिवहन और राजमार्ग विभाग के सचिव ए.बी.एम. अमीन उल्लाह नूरी ने कहा कि चीनी कंपनी पर जुर्माना लगाया जा सकता है। साथ ही कॉन्ट्रैक्ट समाप्त किया जा सकता है। इसके अलावा, कंपनी को काली सूची में भी डाला जा सकता है, ताकि अंतिम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद उन्हें बांग्लादेश में कोई काम नहीं मिल सके।


गुरुवार तक फाइनल रिपोर्ट आने की संभावना है। शुरुआती जांच के मुताबिक, चीनी कंपनी ने सभी सुरक्षा नियमों की अनदेखी की। बिना किसी सुरक्षा उपाय के क्रेन के जरिए गार्डर को उठाया गया।

नूरी ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि कंक्रीट के गार्डर का वजन 70 टन था। इसके अलावा, ठेकेदार ने यातायात प्रबंधन अधिकारियों को भी काम की जानकारी नहीं दी थी।
तीन सदस्यीय जांच पैनल ने लापरवाही के सबूत के तौर पर कम से कम चार कारणों का हवाला दिया है।


बस रैपिड ट्रांजिट प्रोजेक्ट के प्रबंध निदेशक शफीकुल इस्लाम ने दावा किया कि यह घटना एक तकनीकी खामी की वजह से हुई है। उन्होंने कहा, "जब हम क्रेन के जरिए गार्डर को शिफ्ट कर रहे थे, उसी दौरान क्रेन झुक गई और गार्डर नीचे गिर गया।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia