दुनिया की खबरें: ऋषि सुनक को पीएम बनते नहीं देखना चाहते जॉनसन, ट्रंप फिर राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का कर सकते हैं ऐलान

चीन की पुलिस ने तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा की फोटो रखने के आरोप में इस हफ्ते यूडॉन नाम की एक 20 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने पूर्व पीएम इमरान खान की सत्ता जाने के पीछे विदेशी साजिश के दावों को सीधे तौर पर खारिज कर दिया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ऋषि सुनक को पीएम बनते नहीं देखना चाहते बोरिस जॉनसन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन चाहते हैं कि देश का प्रधानमंत्री चाहे कोई भी हो, मगर ऋषि सुनक पीएम नहीं बनने चाहिए। डेली मेल की रिपोर्ट में शुक्रवार को दावा किया गया है कि पीएम के पतन के लिए 10 डाउनिंग स्ट्रीट की पूरी टीम पूर्व वित्त मंत्री सुनक से 'नफरत' करती है। जॉनसन, जिन्होंने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि जब उनकी जगह लेने वाले नेता के नाम पर फैसला हो जाएगा तो वह पार्टी के नेता के तौर पर अपना पद छोड़ देंगे, उन्होंने कहा है कि वह सार्वजनिक रूप से किसी भी उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेंगे या नेतृत्व की कटु दौड़ में शामिल नहीं होंगे।

हालांकि, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जॉनसन ने विफल नेतृत्व की उम्मीदों के साथ निजी चर्चा में कथित तौर पर स्पष्ट कर दिया है कि सुनक उनके उत्तराधिकारी नहीं होने चाहिए। ऐसी ही एक बातचीत में शामिल करीबी सूत्र का हवाला देते हुए, द टाइम्स ने कहा कि जॉनसन अपनी विदेश मंत्री लिज ट्रस के प्रधानमंत्री बनने को लेकर सबसे अधिक उत्साहित हैं।

दुनिया की खबरें: ऋषि सुनक को पीएम बनते नहीं देखना चाहते जॉनसन, ट्रंप फिर राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का कर सकते हैं ऐलान

ट्रंप राष्ट्रपति की रेस में शामिल होने का कर सकते हैं ऐलान

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2024 में व्हाइट हाउस के रेस में रहने की घोषणा सितंबर की शुरुआत में कर सकते हैं। प्रारंभिक अमेरिकी मीडिया रिपोटरें के अनुसार, ट्रम्प एक प्रारंभिक घोषणा पर विचार कर रहे हैं। वाशिंगटन पोस्ट ने गुरुवार को बताया कि यह सितंबर में अब से कुछ ही हफ्तों में हो सकता है, नवंबर में होने वाले मध्यावधि चुनाव से पहले भी। ट्रंप ने इस रिपोर्ट की न तो पुष्टि की है और न ही खंडन किया है।

ट्रंप ने न्यूयॉर्क मैगजीन को दिए एक साक्षात्कार में कहा, "ठीक है, अपने दिमाग में, मैंने पहले ही वह फैसला कर लिया है, इसलिए अब कुछ भी मायने नहीं रखता। अपने दिमाग में, मैंने पहले ही यह फैसला कर लिया है।" ट्रम्प 2024 में व्हाइट हाउस के लिए पार्टी के नामांकन के लिए रिपब्लिकन मतदाताओं के भारी पसंदीदा बने हुए हैं। द न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा मंगलवार को प्रकाशित एक सर्वेक्षण से पता चला है कि वह नामांकन के लिए अपने शीर्ष पांच प्रतिद्वंद्वियों- फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस, सीनेटर टेड क्रूज, पेंस, पूर्व गवर्नर निक्की हेली और पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से आगे बने हुए हैं।

दुनिया की खबरें: ऋषि सुनक को पीएम बनते नहीं देखना चाहते जॉनसन, ट्रंप फिर राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का कर सकते हैं ऐलान

चीनी पुलिस ने दलाई लामा की फोटो के लिए तिब्बती महिला को गिरफ्तार किया

चीन की पुलिस ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा की तस्वीर रखने के आरोप में इस सप्ताह यूडॉन नाम की एक 20 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है। आरएफए की रिपोर्ट के मुताबिक, यूडॉन को कथित तौर पर 11 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था, क्योंकि चीनी अधिकारियों ने 6 जुलाई को दलाई लामा के 87वें जन्मदिन के आसपास तिब्बतियों पर अपनी कार्रवाई तेज कर दी। कई तिब्बतियों ने भारी प्रतिबंधों के बावजूद मनाया था।

पुलिस ने यूडॉन पर दलाई लामा की तस्वीर अपने घर में रखने के लिए उसकी बहन जुमकर के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया। यूडॉन जुमकर की छोटी बहन है। जुमकर को 23 जून को गिरफ्तार किया गया था। यूडॉन को उसके गृहनगर जारंग टाउनशिप, तिब्बत के नाग्चु क्षेत्र में अमदो काउंटी में गिरफ्तार किया गया था।

दुनिया की खबरें: ऋषि सुनक को पीएम बनते नहीं देखना चाहते जॉनसन, ट्रंप फिर राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का कर सकते हैं ऐलान

शीर्ष कोर्ट से इमरान को झटका, सत्ता परिवर्तन की साजिश का दावा खारिज

पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के शासन परिवर्तन की एक विदेशी साजिश की कहानी को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया। साथ ही तत्कालीन डिप्टी स्पीकर नेशनल असेंबली, तत्कालीन पीएम और राष्ट्रपति द्वारा की गई कार्रवाइयों को असंवैधानिक बताया। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर मामले में अपना विस्तृत फैसला दिया, और पूरे नैरेटिव को एक झूठी कहानी पर आधारित बताया।

सुप्रीम कोर्ट को न तो पीटीआई की साजिश के सिद्धांत का कोई ठोस, विश्वसनीय और प्रासंगिक सबूत मिला और न ही तत्कालीन इमरान खान सरकार ने मामले की जांच कराने और उन लोगों को ठीक करने में कोई दिलचस्पी दिखाई, जिन पर उन्होंने और उनकी पार्टी ने स्थानीय संचालकों और साझेदार होने का आरोप लगाया था। इमरान खान ने सत्ता परिवर्तन के लिए अमेरिका पर आरोप लगाया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस तथ्य पर आश्चर्य व्यक्त किया कि सरकार ने मामले को किसी भी तरह की जांच में लाने की जहमत नहीं उठाई और न ही 28 और 31 मार्च 2022 को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सत्र में इस मामले को उठाया।

दुनिया की खबरें: ऋषि सुनक को पीएम बनते नहीं देखना चाहते जॉनसन, ट्रंप फिर राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का कर सकते हैं ऐलान

एयर इंडिया बम धमाके में बरी रिपुदमन सिंह मलिक की कनाडा में हत्या

साल 1985 के एयर इंडिया धमाका मामले में मुख्य आरोपी रहे और बाद में निर्दोष पाए जाने पर बरी हुए रिपुदमन सिंह मलिक की कनाडा के सर्रे शहर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना गुरुवार सुबह की है। 75 वर्षीय रपुदमन सिंह मलिक सुबह करीब 9.30 बजे अपनी कार से ऑफिस से घर जा रहे थे। इस बीच एक अज्ञात हमलावर ने उन पर तीन राउंड फायरिंग की। इस दौरान एक गोली उनके गले में जा लगी, जिससे काफी खून बहा और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में सबूत मिटाने के लिए हमलावरों ने कार को जला दिया। जलती कार के फुटेज सामने आए हैं। यह कार हत्या वाली जगह से कुछ दूर ही जलती मिली।

दुनिया की खबरें: ऋषि सुनक को पीएम बनते नहीं देखना चाहते जॉनसन, ट्रंप फिर राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का कर सकते हैं ऐलान

23 जून 1985 को एयर इंडिया की एक फ्लाइट टोरंटो से भारत आ रही थी, इसी बीच इसमें जोरदार धमाका हुआ और सभी 331 यात्री मारे गए, जिनमें ज्यादातर भारतीय-कनाडाई थे। इस घटना में अजाईब सिंह बागरी के साथ-साथ रिपुदमन सिंह मलिक का नाम मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आया था। मलिक और बागरी निर्दोष पाए जाने पर कोर्ट ने दोनों को 2005 में बरी कर दिया गया था, जबकि एक अन्य आरोपी इंद्रजीत सिंह रेयात को सजा के तौर पर जेल में बंद किया गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia