दुनिया की खबरें: हिंसा के बीच रानिल विक्रमसिंघे ने संभाली श्रीलंका की कमान, पाक पीएम शहबाज के खिलाफ जांच होगी बंद

मिस्र की सेना ने उत्तरी सिनाई प्रांत में सशस्त्र संघर्ष और सैन्य अभियानों के दौरान 14 आतंकवादियों को मार गिराया है। एक नेपाली महिला ने गुरुवार को 10वीं बार दुनिया के सबसे ऊंचे माउंट कोमोलंगमा को फतह किया।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हिंसा के बीच रानिल विक्रमसिंघे ने संभाली श्रीलंका की कमान

गंभीर राजनीतिक और आर्थिक संकट में घिरे श्रीलंका की सत्ता में बड़ा फेरबदल हो गया है। पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को देश का नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है। उन्हें राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने पद की शपथ दिलाई। दो दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के इस्तीफा के बाद पूर्व पीएम रानिल विक्रमसिंघे को देश की कमान सौंपने का फैसला लिया गया था।

श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने शपथ लेने के बाद कहा कि मैंने अर्थव्यवस्था को ऊपर उठाने की चुनौती ली है और मुझे इसे पूरा करना ही होगा। प्रदर्शनकारियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि वे रुकें। भारत-श्रीलंका संबंधों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह बहुत बेहतर हो जाएगा।

दुनिया की खबरें: हिंसा के बीच रानिल विक्रमसिंघे ने संभाली श्रीलंका की कमान, पाक पीएम शहबाज के खिलाफ जांच होगी बंद

पाक पीएम शहबाज और उनके बेटे के खिलाफ जांच बंद

संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, उनके बेटे और पाक पंजाब के मुख्यमंत्री हमजा शहबाज तथा अन्य के खिलाफ 16 अरब रुपये के धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) मामले को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। पाकिस्तान के प्रमुख मीडिया संस्थान द न्यूज की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

गौरतलब है कि पाक पीएम शहबाज शरीफ और अन्य पर 27 अप्रैल को अभियोग लगाया जाना था, लेकिन इसे 14 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया था, क्योंकि पीएम के वकील अमजद परवेज ने विशेष अदालत सेंट्रल लाहौर के समक्ष एक आवेदन दिया था, जिसमें अदालत के समक्ष अपने मुवक्किल को व्यक्तिगत रूप से पेश होने से एक बार की छूट देने की मांग की गई थी।

द न्यूज ने बताया कि विशेष केंद्रीय न्यायालय लाहौर के न्यायाधीश एजाज हसन अवान ने एक आदेश में कहा कि 11 अप्रैल की सुनवाई के बाद एफआईए ने अदालत में एक आवेदन दाखिल किया था, जिसमें कहा गया था कि एजेंसी अब संदिग्धों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले को आगे बढ़ाने में दिलचस्पी नहीं ले रही है। इसके बाद न्यायाधीश ने आवेदन को रिकॉर्ड का हिस्सा बनाया। एफआईए अभियोजक के अनुरोध पर, विशेष न्यायाधीश ने अपना लिखित फैसला जारी किया।

दुनिया की खबरें: हिंसा के बीच रानिल विक्रमसिंघे ने संभाली श्रीलंका की कमान, पाक पीएम शहबाज के खिलाफ जांच होगी बंद

मिस्र की सेना ने सिनाई में 14 आतंकवादियों को मार गिराया

मिस्र की सेना ने उत्तरी सिनाई प्रांत में सशस्त्र संघर्ष और सैन्य अभियानों के दौरान 14 आतंकवादियों को मार गिराया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मिस्र के सशस्त्र बलों ने एक बयान में पुष्टि की है कि उत्तरी सिनाई में एक सुरक्षा चौकी पर हमला करने का प्रयास करने पर कानून प्रवर्तन बलों के साथ संघर्ष में सात आतंकवादी मारे गए। बयान के अनुसार, आतंकवादियों की स्वचालित राइफलें, हथगोले और वायरलेस संचार उपकरण जब्त किए गए।

बयान के अनुसार, उसी दिन उत्तरी सिनाई में एक हवाई हमले में एक और सात आतंकवादी मारे गए। पश्चिमी सिनाई में आतंकवादियों के साथ संघर्ष में 7 मई को मिस्र के 11 सैनिकों के मारे जाने और पांच अन्य के घायल होने के बाद आतंकवाद विरोधी अभियान चला। सिनाई प्रायद्वीप के उत्तरी भाग में आतंकवाद से लड़ने के एक दशक के दौरान, मिस्र प्रायद्वीप में आतंकवादी गतिविधियों को कम करने में कामयाब रहा है। सिनाई में आतंकवादी ज्यादातर इस्लामिक स्टेट समूह के वफादार हैं।

दुनिया की खबरें: हिंसा के बीच रानिल विक्रमसिंघे ने संभाली श्रीलंका की कमान, पाक पीएम शहबाज के खिलाफ जांच होगी बंद

पुर्तगाल ने महंगाई में 37 वर्षों में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की

राष्ट्रीय सांख्यिकी संस्थान (आईएनई) ने कहा है कि पुर्तगाली उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) ने मार्च से अप्रैल 2022 तक महंगाई में 1.9 प्रतिशत अंक की वृद्धि दर्ज की, जो जनवरी 1985 के बाद से लगातार दो महीनों के बीच सबसे ज्यादा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आईएनई के हवाले से कहा कि 2022 की शुरुआत के बाद से, सीपीआई में साल-दर-साल बदलाव की दर में काफी तेजी आई है।

सबसे ज्यादा खाद्य और गैर-मादक पेय पदार्थ, आवास, पानी, बिजली, गैस और अन्य ईंधन, घरेलू सामान, घरेलू उपकरण और वर्तमान आवास रखरखाव, परिवहन, संचार, अवकाश, मनोरंजन और संस्कृति, रेस्तरां और होटल और विविध सामान और सेवाएं में तेजी आई है। आईएनई के मुताबिक, ट्यूशन फीस में बढ़ोतरी के परिणामस्वरूप शिक्षा में सबसे बड़ी वृद्धि हुई है।

दूसरी ओर, 2022 की पहली तिमाही में बेरोजगारी दर घटकर 5.9 प्रतिशत हो गई, जो पिछली तिमाही की तुलना में 0.4 प्रतिशत कम और 2021 की समान तिमाही की तुलना में 1.2 प्रतिशत कम है। इस बीच, जनवरी और मार्च के बीच पुर्तगाल में बेरोजगारों की संख्या 308,400 आंकी गई थी।

दुनिया की खबरें: हिंसा के बीच रानिल विक्रमसिंघे ने संभाली श्रीलंका की कमान, पाक पीएम शहबाज के खिलाफ जांच होगी बंद

नेपाली महिला ने 10वीं बार माउंट कोमोलंगमा को फतह किया

एक नेपाली महिला ने गुरुवार को 10वीं बार दुनिया के सबसे ऊंचे माउंट कोमोलंगमा को फतह किया। नेपाली सरकार के संपर्क अधिकारी खिम लाल गौतम ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि 48 वर्षीय लखपा शेरपा नेपाल की ओर से 8848.86 मीटर ऊंचे माउंट कोमोलंगमा की चोटी पर सुबह साढ़े छह बजे पहुंची।

दुनिया की खबरें: हिंसा के बीच रानिल विक्रमसिंघे ने संभाली श्रीलंका की कमान, पाक पीएम शहबाज के खिलाफ जांच होगी बंद

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अभियान का आयोजन करने वाले सेवन समिट क्लब के प्रमुख मिंगमा गेलू शेरपा के अनुसार, इससे पहले उसने चीन के साइड से चोटी का फतह किया था। उन्होंने बताया कि एक नेपाली महिला को इतिहास बनाते हुए देखना खुशी की बात है। इसने महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया है। गौतम के अनुसार, मौसम का लाभ उठाते हुए लगभग 150 पर्वतारोहियों ने गुरुवार सुबह माउंट कोमोलंगमा पर चढ़ाई की।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia