दुनिया की खबरें: भाड़े के सैनिकों को यूक्रेन भेज रहीं अमेरिकी-ब्रिटिश कंपनियां, पाकिस्तान में हादसे में 22 की मौत

ईरान के ताबास में एक ट्रेन के पटरी से उतर जाने से 17 लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद में रात 10 बजे के बाद शादी पार्टी पर रोक लगा दी है। उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण को लेकर दक्षिण कोरिया ने अमेरिका और जापान के राजनयिकों के साथ बैठक की।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भाड़े के सैनिकों को यूक्रेन भेज रहीं अमेरिकी और ब्रिटिश कंपनियां

रूस ने दावा किया है कि अमेरिका और ब्रिटेन की निजी सैन्य कंपनियां (पीएमसी) भाड़े के सैनिकों को यूक्रेन भेज रही हैं। आरटी के मुताबिक, रूसी विदेश मंत्रालय की आधिकारिक प्रतिनिधि मारिया जखारोवा ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, "उनके लिए (भाड़े के) शिपमेंट यूएसए और ब्रिटेन में पीएमसी द्वारा आकर्षित होते हैं और निश्चित रूप से उनके खिलाफ प्रतिबंध का कोई सवाल ही नहीं है।" जखारोवा ने कहा कि भाड़े के सैनिकों के साथ ओएससीई, यूरोप परिषद और नाटो सहित अंतर्राष्ट्रीय संस्थान 'खुशी से खामोश' हैं।

इस बीच, रूसी रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेनी 'राष्ट्रवादी बटालियनों के उग्रवादियों' पर रूसी सेना से भागते हुए मारियुपोल के समुद्री बंदरगाह में एक बड़े अन्न भंडार में जानबूझकर आग लगाने का आरोप लगाया है। मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, आगजनी का कथित कृत्य मारियुपोल के निवासियों के लिए अनाज की आपूर्ति रोकने के लिए किया गया। नतीजतन, 50,000 टन से अधिक अनाज नष्ट हो गया। दावा किया गया है, "यह अमानवीय अपराध पूरे विश्व समुदाय को कीव शासन का 'असली चेहरा' दिखाता है, जो वास्तव में अपने ही लोगों के खिलाफ खाद्य आतंकवाद के तरीकों का उपयोग करता है।"

दुनिया की खबरें: भाड़े के सैनिकों को यूक्रेन भेज रहीं अमेरिकी-ब्रिटिश कंपनियां, पाकिस्तान में हादसे में 22 की मौत

पाकिस्तान में खाई में गिरी वैन, 22 लोगों की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बुधवार तड़के एक वैन गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कम से कम 22 यात्रियों की मौत हो गई। डॉन अखबार ने जिले के उपायुक्त हाफिज मुहम्मद कासिम के हवाले से खबर दी है कि वैन 23 लोगों को लेकर लोरालाई से झोब के रास्ते जा रही थी। कासिम ने कहा, यात्रियों से भरी वैन अख्तरजई के पास एक पहाड़ी से गिर गई। जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तान की अख्तरजई जगह एक आदिवासी इलाका है। यह 1,572 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

हादसे में एक यात्री के घायल होने की भी खबर है। जिसको क्वेटा रेफर कर दिया गया है। वहीं शवों को किला सैफुल्ला जिला मुख्यालय अस्पताल भेज दिया गया है। मरने वालों में 5 बच्चे, 5 महिलाएं और 11 पुरुष शामिल हैं। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने इस घटना पर दुख जताया है। बलूचिस्तान प्रांत के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुदूस बिजेंजो ने परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

दुनिया की खबरें: भाड़े के सैनिकों को यूक्रेन भेज रहीं अमेरिकी-ब्रिटिश कंपनियां, पाकिस्तान में हादसे में 22 की मौत

ईरान में पटरी से उतरी ट्रेन, 17 लोगों की मौत, कई घायल

पूर्वी ईरान के ताबास में बुधवार को एक ट्रेन के पटरी से उतरने से 17 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी रेड क्रिसेंट सोसाइटी (आईआरसीएस) ने घायलों की संख्या 50 बताई है। आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए ने बताया कि ट्रेन में 348 लोग सवार थे।

एजेंसी ने आईआरसीएस के बचाव और राहत संगठन के प्रमुख मेहदी वलीपुर के हवाले से कहा कि यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे (0100 जीएमटी) हुई, जब ट्रेन पूर्वी शहर ताबास से यज्द के मध्य प्रांत की ओर जा रही थी। उन्होंने कहा कि बचाव दल को घटना स्थल पर भेजा गया है, जो ताबास से 50 किलोमीटर दूर स्थित है। एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर को घटनास्थल पर भेजा गया है।

दुनिया की खबरें: भाड़े के सैनिकों को यूक्रेन भेज रहीं अमेरिकी-ब्रिटिश कंपनियां, पाकिस्तान में हादसे में 22 की मौत

पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में रात 10 बजे के बाद शादियों पर लगाई रोक

पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद में रात 10 बजे के बाद शादी समारोहों पर रोक लगा दी है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार से प्रतिबंध लागू कर दिया जाएगा। जियो न्यूज की बुधवार सुबह की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निर्देश पर प्रतिबंध लागू किया जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा, शादी के मेहमानों को केवल एक डिश परोसने की अनुमति दी जाएगी और इस नए प्रतिबंध के संबंध में एक अधिसूचना जारी की जाएगी।

सूत्रों ने कहा कि इस्लामाबाद पुलिस और प्रशासन को प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के लिए सूचित कर दिया गया है। उल्लंघन करने पर राजधानी प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी कार्यालयों में शनिवार को साप्ताहिक अवकाश बहाल करने की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण केंद्रीय कैबिनेट बैठक के बाद इसकी घोषणा की थी।

दुनिया की खबरें: भाड़े के सैनिकों को यूक्रेन भेज रहीं अमेरिकी-ब्रिटिश कंपनियां, पाकिस्तान में हादसे में 22 की मौत

दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान ने की त्रिपक्षीय बैठक, उत्तर कोरिया पर की चर्चा!

उत्तर कोरिया का परमाणु परीक्षण दक्षिण कोरिया की चिंता का सबब बना हुआ है। इस बीच क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग पाने के लिए दक्षिण कोरिया ने अमेरिका और जापान के वरिष्ठ राजनयिकों के साथ बुधवार को सोल में बैठक की। योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन की यात्रा के दो सप्ताह बाद दक्षिण कोरिया के दूसरे उप विदेश मंत्री चो ह्यून-डोंग ने अपने अमेरिकी और जापानी समकक्षों, वेंडी शेर्मन और टेको मोरी के साथ त्रिपक्षीय सत्र में भाग लिया।

दुनिया की खबरें: भाड़े के सैनिकों को यूक्रेन भेज रहीं अमेरिकी-ब्रिटिश कंपनियां, पाकिस्तान में हादसे में 22 की मौत

पिछले दिन, चो ने शेर्मन के साथ आमने-सामने बात की थी। राजनयिकों की पिछली त्रिपक्षीय बैठक पिछले साल नवंबर में वाशिंगटन में हुई थी। इस बीच, शेर्मन ने सोल में यूक्रेन के उप विदेश मंत्री दिमित्रो सेनिक के साथ एक अलग बैठक की। उन्होंने एक ट्विटर पोस्ट में कहा, "यूक्रेन से अमेरिकी मानवीय, आर्थिक और सुरक्षा सहायता जारी रखने पर चर्चा की गई।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */