दुनिया की खबरें: कहां हैं मस्क, एक हफ्ते से रहस्यमयी चुप्पी पर उठे सवाल, जेलेंस्की ने G7 के सामने रखी ये मांग

ईरान ने स्वदेश निर्मित सैटेलाइट करियर दूसरी बार सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। यह करियर अत्याधुनिक विदेशी सैटेलाइट करियर को टक्कर दे सकता है। बांग्लादेश के गृह मंत्री ने कहा है कि विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए छात्रों के लिए डोप टेस्ट अनिवार्य किया जाएगा।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कहां हैं मस्क, एक हफ्ते से रहस्यमयी चुप्पी पर उठे सवाल

ऐसे समय में जब अमेरिका सुप्रीम कोर्ट द्वारा गर्भपात पर प्रतिबंध लगाने के साथ बंदूक नियंत्रण पर पहले महत्वपूर्ण कानून जैसे कई प्रमुख मुद्दों का सामना कर रहा है, ऐसे में अक्सर ट्वीट कर सुर्खियों में रहने वाले एलन मस्क एक हफ्ते से असामान्य रूप से चुप हैं। स्ट्रीट की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 21 जून को आखिरी ट्वीट करने के बाद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चुप हैं।

दुनिया के सबसे अमीर मस्क अक्सर स्पेसएक्स, न्यूरालिंक और द बोरिंग कंपनी जैसे अपने उपक्रमों पर अपने अपडेट के लिए चर्चा में रहते हैं। उन्हें राजनीति, पॉप कल्चर और विश्व की घटनाओं पर टिप्पणी करने के लिए भी जाना जाता है। 21 जून से पहले, मस्क ने चीज़ के बारे में टिप्पणी की थे। डॉजिकोइन का समर्थन किया था, टेस्ला की बर्लिन गीगाफैक्ट्री को बधाई दी थी और स्पेसएक्स और ट्विटर के विचार भी पोस्ट किए थे। इससे पहले वह जापान, इटली, दक्षिण कोरिया, हांगकांग, चीन और अमेरिका में घटती जनसंख्या पर भी ट्वीट कर चुके हैं।

दुनिया की खबरें: कहां हैं मस्क, एक हफ्ते से रहस्यमयी चुप्पी पर उठे सवाल, जेलेंस्की ने G7 के सामने रखी ये मांग

जेलेंस्की ने G7 से ठंढ से पहले युद्ध खत्म कराने की मांग की

जी7 शिखर सम्मेलन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को कहा कि वह चाहते हैं कि रूस द्वारा उनके देश के खिलाफ जारी युद्ध सर्दियों से पहले समाप्त हो जाए। बीबीसी ने बताया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ने जी7 नेताओं को वर्चुअली संबोधित किया। जेलेंस्की ने उनसे पुनर्निर्माण सहायता, विमान-रोधी रक्षा प्रणाली, अनाज निर्यात में मदद और सुरक्षा गारंटी मांगी। यूक्रेन युद्ध जी7 के एजेंडे में सबसे ऊपर है। उन्होंने रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों को सख्त करने के लिए भी कहा।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अपने संबोधन से एक दिन पहले, जेलेंस्की ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा था कि यूक्रेन को हथियारों की डिलीवरी में देरी करना रूस को बार-बार हमला करने का निमंत्रण देना है। उन्होंने वायु रक्षा प्रणाली की मांग करते हुए कहा, "साझेदार अगर वास्तव में भागीदार हैं, पर्यवेक्षक नहीं हैं तो उन्हें तेजी से कार्रवाई करने की जरूरत है।"

दुनिया की खबरें: कहां हैं मस्क, एक हफ्ते से रहस्यमयी चुप्पी पर उठे सवाल, जेलेंस्की ने G7 के सामने रखी ये मांग

ईरान ने दूसरी बार सैटेलाइट करियर लॉन्च किया

ईरान ने अपना स्वदेश निर्मित सैटेलाइट करियर दूसरी बार सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद हुसैनी ने कहा कि तीन चरण के सैटेलाइट करियर में सॉलिड और लिक्वि ड दोनों ईंधन से चालित इंजन थे।

हुसैनी ने कहा कि यह करियर अत्याधुनिक विदेशी सैटेलाइट करियर को टक्कर दे सकता है। सैटेलाइट करियर की तीसरी लॉन्चिंग की तैयारी चल रही है। इसे पहली बार फरवरी 2021 में लॉन्च किया गया था और उसका सीधा प्रसारण टीवी पर किया गया था। इस सैटेलाइट करियर की लंबाई 25.5 मीटर और वजन करीब 52 टन है।

दुनिया की खबरें: कहां हैं मस्क, एक हफ्ते से रहस्यमयी चुप्पी पर उठे सवाल, जेलेंस्की ने G7 के सामने रखी ये मांग

मेक्सिको में गोलीबारी में 6 पुलिस अधिकारी मारे गए

मेक्सिको के न्यूवो लियोन राज्य में लगभग 10 बख्तरबंद ट्रकों के काफिले में हथियारबंद लोगों के साथ हुई गोलीबारी में कम से कम 6 पुलिस अधिकारी मारे गए। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने राज्य के सुरक्षा विभाग के हवाले से कहा, चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। उनका पहले से ही इलाज चल रहा है।

हमला राज्य के उत्तर में लैम्पाजोस और कोलंबिया के शहरों के बीच हुआ। अधिकारियों के अनुसार, हमलावरों से पुलिस की संख्या अधिक थी, जो बड़े-कैलिबर हथियार ले गए थे। राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर ने कहा है कि हिंसा उनके प्रशासन की मुख्य चुनौतियों में से एक है, जो दिसंबर 2018 में शुरू हुई थी।


बांग्लादेश में विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए 'डोप टेस्ट' अनिवार्य होगा

बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने कहा है कि विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए छात्रों के लिए डोप टेस्ट अनिवार्य किया जाएगा। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्री ने रविवार को नशा और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए छात्रों पर किए जाने वाले डोप परीक्षण के लिए एक कानून बनाया जा रहा है।

दुनिया की खबरें: कहां हैं मस्क, एक हफ्ते से रहस्यमयी चुप्पी पर उठे सवाल, जेलेंस्की ने G7 के सामने रखी ये मांग

बांग्लादेशी समाचार एजेंसी यूएनबी ने मंत्री के हवाले से कहा, 'उनके प्रवेश के समय डोप परीक्षण सहित चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा।' एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा, "हमने पहले ही पुलिस सदस्यों का डोप परीक्षण शुरू कर दिया है, जब प्रधान मंत्री ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की घोषणा की थी।" उनके मुताबिक, सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति से पहले डोप टेस्ट कराने का प्रस्ताव प्रधानमंत्री शेख हसीना को भी भेजा गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */