ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बड़ा झटका, शीर्ष वैज्ञानिक की तेहरान में हत्या, इजरायल पर लगाया आरोप

ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने कहा कि आतंकियों ने एक वरिष्ठ ईरानी वैज्ञानिक की हत्या कर दी है। जरीफ ने दावा किया कि फखरीजादेह की हत्या में जो शुरुआती जानकारी मिली हैं, उससे वैज्ञानिक की हत्या में इजरायल के शामिल होने के पूख्ता सबूत मिले हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

आसिफ एस खान

एक बड़े घटनाक्रम में ईरान की राजधानी तेहरान में देश के सबसे बड़े परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फाखरीजादेह की हत्या कर दी गई। ईरान की माडिया ने ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अज्ञात आतंकवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि ईरान के विदेश मंत्री ने इस घटना के पीछे इजरायल का हाथ होने का दावा किया है।

खबरों के मुताबिक मोहसिन फखरीजादेह की शुक्रवार को तेहरान के समीप ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई। उनके कार पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाईं, जिससे वह घायल हो गए। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने कहा कि आतंकियों ने एक वरिष्ठ ईरानी वैज्ञानिक की हत्या कर दी है। इस हत्या में इजरायल की भूमिका से पता चलता है कि इजरायल युद्ध के लिए उतावला है। जरीफ ने दावा किया कि फखरीजादेह की हत्या में जो शुरुआती जानकारी मिली हैं, उससे वैज्ञानिक की हत्या में इजरायल के शामिल होने के पूख्ता सबूत मिले हैं।

मोहसिन फाखरीजादेह की मौत से ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बड़ा झटका लगा है। फखरीजादेह को द फादर ऑफ ईरानियन बॉम्ब कहा जाता था। खबरों के मुताबिक मोहसिन फखरीजादेह 2003 में रोके गए ईरान के गुप्त परमाणु हथियार कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे थे। वह गुपचुप तरीके से चल रहे ईरान के परमाणु कार्यक्रम को देख रहे थे। हालांकि, ईरान परमाणु हथियारों को लेकर लगने वाले आरोपों का खंडन करता रहा है।

फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने फखरीजादेह की हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है। इजरायल ने भी ईरान के आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन माना जा रहा है कि इस घटना से ईरान और इजरायल-अमेरिका के बीच तनाव चरम पर पहुंच जाएगा। हो सकता है कि इस घटना की प्रतिक्रिया में ईरान आने वाले दिनों में कोई बड़ा कदम उठाए।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia