सिस्टिन चैपल की चिमनी से फिर निकला काला धुआं, नहीं हो सका नये पोप का चयन, फिर होगा मतदान
किसी को भी आवश्यक बहुमत या 89 वोट प्राप्त न होने के कारण 133 कार्डिनल वेटिकन आवासों में वापस लौट गए, जहां उन्हें पृथक रखा गया है। कार्डिनल दोपहर का भोजन करेंगे और फिर दोपहर के मतदान सत्र के लिए सिस्टिन चैपल लौटेंगे। गुरुवार को दो और मतदान सत्र हो सकते हैं।

वेटिकन सिटी में सिस्टिन चैपल की चिमनी से फिर से काला धुआं निकल रहा है, जो दर्शाता है कि कैथोलिक चर्च के नए धार्मिक नेता को चुनने के लिए कॉन्क्लेव के तीसरे मतदान के बाद भी नये पोप का चयन नहीं हो सका है। पोप फ्रांसिस के उत्तराधिकारी का चुनाव करने के लिए मतदान सत्र के बाद गुरुवार को सुबह 11:50 बजे (स्थानीय समय) चिमनी से काला धुआं निकलने लगा।
किसी को भी आवश्यक दो-तिहाई बहुमत या 89 वोट प्राप्त न होने के कारण 133 कार्डिनल वेटिकन आवासों में वापस लौट गए हैं, जहां उन्हें पृथक रखा गया है। कार्डिनल दोपहर का भोजन करेंगे और फिर दोपहर के मतदान सत्र के लिए सिस्टिन चैपल लौटेंगे। गुरुवार को दो और मतदान सत्र हो सकते हैं।
इटली के एक प्रमुख अखबार की खबर के मुताबिक, वरिष्ठ कार्डिनल जियोवानी बतिस्ता रे ने उम्मीद जताई कि कुछ घंटों में नये पोप का चयन हो जाएगा। जियोवानी ने पोम्पेई शहर में कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि जब मैं आज शाम रोम लौटूंगा तो (सिस्टिन चैपल की चिमनी से) सफेद धुंआ उठता हुआ पाऊंगा।’’
वरिष्ठ कार्डिनल जियोवानी की आयु 91 वर्ष है, जिसके कारण वे उन 133 कार्डिनल की बैठक में भाग लेने वाले सर्वाधिक उम्र के कार्डिनल हैं, जो अगले पोप का चुनाव कर रहे हैं। जियोवानी ने कार्डिनल की बैठक शुरू होने से पहले बुधवार को एक प्रार्थना सभा आयोजित की थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia