चीन में अमेरिकी दूतावास के बाहर धमाका, एक महिला कर रही थी खुदकुशी की कोशिश  

चीन की राजधानी बीजिंग में अमेरिकी दूतावास के सामने सार्वजनिक क्षेत्र के पास विस्फोट हुआ।धमाके के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

चीन में अमेरिकी दूतावास के बाहर विस्फोट की खबर है। बीजिंग के चाओयांग जिले में अमेरिकी दूतावास का कार्यालय है। ‘हेराल्ड सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने ट्विटर पर तस्वीरें साझा की हैं जिसमें इमारत के आसपास से धुआं उठता दिख रहा है। एक और राहगीर ने बताया कि विस्फोट में कई लोग घायल भी हुए हैं।

‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट दोपहर एक बजे उस इलाके में हुआ, जहां रोजाना कई चीनी नागरिक वीजा आवेदन के लिए कतारों में खड़े रहते हैं। चीन की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि पुलिस कथित तौर पर आत्मदाह का प्रयास कर रही एक महिला को पकड़कर दूर ले गई।

बीजिंग में अमेरिकी दूतावास और भारतीय दूतावास आस-पास में है।

सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और पूरे इलाके की घेराबंदी की जांच शुरू कर दी गई है। एक व्यक्ति को हिरासत में लेने की बात भी सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना की तस्वीर और वीडियो जो सामने आई है। उसमें यह साफ दिख रहा है कि किस तरह ब्लास्ट के बाद चारो ओर धुंआ फैल गया है। लोग एक सड़क को घेर कुछ दूर पर जमा हो गए हैं। विस्फोट उस इलाके में हुआ है जहां अमेरिका, भारतीय, इजराइल और दक्षिण कोरिया सहित कई विदेशी दूतावास हैं।

बता दें कि जार्ज डब्लू बुश के राष्ट्रपति रहते हुए अगस्त 2008 में बीजिंग में अमेरिकी दूतावास खोला गया था। यह 10 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है। यहां की सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia