ब्रिटेनः प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने सिर्फ 45 दिन में दिया इस्तीफा, देश का राजनीतिक संकट और गहराया

अपने इस्तीफे के बाद लिज ट्रस ने कहा कि वह बड़ी आर्थिक और अंतर्राष्ट्रीय अस्थिरता के समय पद पर आई थीं। उन्होंने कहा कि मैं समझती हूं कि मुझे जिस काम के लिए चुना गया था मैं वह काम नहीं कर पाई।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ब्रिटेन में जारी राजनीतिक संकट और गहरा गया है। देश की नवनियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ट्रस को सिर्फ 45 दिन में ही प्रधानमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी है, जिससे ट्रस ब्रिटेन की सबसे कम समय की पीएम बन गई हैं। इसी के साथ देश में कुछ सालों से जारी राजनीतिक संकट अब और गहरा गया है।

जिस काम के लिए चुना गया था, वो नहीं कर पाईः ट्रस

अपने इस्तीफे के बाद 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर पत्रकारों को संबोधित करते हुए लिज ट्रस ने कहा कि वह बड़ी आर्थिक और अंतर्राष्ट्रीय अस्थिरता के समय पद पर आई थीं। उन्होंने कहा कि मैं समझती हूं कि स्थिति को देखते हुए मैं जनादेश नहीं दे सकी जिस पर मुझे कंजरवेटिव पार्टी द्वारा चुना गया था। यानी लिज ट्रस ने कहा कि, मुझे जिस काम के लिए चुना गया था मैं वह काम नहीं कर पाई।


टोरी पार्टी के भीतर घमासान के कारण था इस्तीफे का दबाव

हाल ही में ब्रिटेन में पार्टी के नेता के चुनाव में भारतीय मूल के ऋषि सुनक को पछाड़कर देश के प्रधानमंत्री का पद संभालने वाली लिज ट्रस को देश की संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था को नहीं संभाल पाने और प्रमुख मंत्रियों के इस्तीफे को लेकर टोरी पार्टी के भीतर मचे घमासान के कारण गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है।

ऋषि सुनक को हराकर बनी थीं कंजर्वेटिव पार्टी की नेता

कंजरवेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस ने सितंबर की शुरूआत में ट्रस कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के चुनाव में देश के राजकोष के पूर्व चांसलर ऋषि सुनक को हराकर पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन की जगह ली थी। लिज ट्रस ने अपने अभियान के दौरान देश की संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था को उबारने के साथ ही लोगों को कई तरह की राहत देने का वादा किया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 20 Oct 2022, 7:39 PM