ब्रिटेन की महारानी की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टर्स की देखरेख में हैं एलिजाबेथ द्वितीय

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की तबीयत बिगड़ गई है। बकिंघम पैलेस ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है। महारानी फिलहाल चिकित्सकीय देखरेख में हैं, क्योंकि डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की तबीयत बिगड़ गई है। बकिंघम पैलेस ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है। महारानी फिलहाल चिकित्सकीय देखरेख में हैं, क्योंकि डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है। तबीतय की वजह से महारानी को अपनी ‘प्रिवी काउंसिल’ की बैठक रद्द कर दी और उन्हें आराम करने के लिए कहा गया है। बता दें कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कंजरवेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस को मंगलवार को औपचारिक रूप से ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया था।

लिज ट्रस 96 वर्षीय महारानी से मिलने के लिए स्कॉटलैंड के एबर्डीनशायर में उनके बाल्मोरल कैसल स्थित आवास पहुंची थीं। पैलेस का कहना है कि महारानी बाल्मोरल में हैं और उनके बेटे प्रिंस चार्ल्स और पोते प्रिंस विलियम वहां के लिए रवाना हो गये हैं। इस बीच ट्रस ने कहा, ‘बकिंघम पैलेस की इस खबर से पूरा देश चिंतित होगा।’ उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘इस समय मेरी और पूरे देश की शुभकामनाएं महारानी और उनके परिवार के साथ हैं।’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia