ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस्तीफा देने के लिए हुए राजी, 24 घंटे के अंदर 40 से ज्यादा मंत्रियों ने छोड़ा साथ

बोरिस जॉनसन के खिलाफ उनकी अपनी ही कंजर्वेटिव पार्टी में बगावत हो गई थी। अब तक 40 से ज्यादा मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं। तब से उनके ऊपर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया था।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस्तीफा देने को तैयार हो गए हैं। हालांकि, जब तक नया प्रधानमंत्री नहीं चुन लिया जाता, तब तक वो पद पर बने रहेंगे। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉनसन आज इस्तीफा दे भी देते हैं, तो भी वो अक्टूबर तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे। क्योंकि, अक्टूबर में पार्टी कॉन्फ्रेंस में नया प्रधानमंत्री चुना जाएगा।

आपको बता दें, इससे पहले ब्रिटिश मीडिया स्काई न्यूज ने दावा किया था कि जॉनसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, बाद में स्काई न्यूज ने भी बताया कि वो इस्तीफा देने को तैयार हुए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 07 Jul 2022, 2:15 PM
/* */