कार्डिनल रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट चुने गए नए पोप, 133 कार्डिनल ने सिस्टिन चैपल में किया चुनाव

वेटिकन सिटी में सिस्टिन चैपल की चिमनी से सफेद धुआं निकल रहा है, जो इस बात का संकेत है कि कैथोलिक चर्च का नेतृत्व करने के लिए नये पोप को चुन लिया गया है। 267वें पोप का नाम कार्डिनल रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट है, जिन्होंने पोप लियो XIV नाम ग्रहण किया है।

कार्डिनल रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट चुने गए नए पोप, 133 कार्डिनल ने सिस्टिन चैपल में किया चुनाव
कार्डिनल रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट चुने गए नए पोप, 133 कार्डिनल ने सिस्टिन चैपल में किया चुनाव
user

नवजीवन डेस्क

वेटिकन सिटी में सिस्टिन चैपल की चिमनी से सफेद धुआं निकल रहा है, जो इस बात का संकेत है कि कैथोलिक चर्च का नेतृत्व करने के लिए नये पोप को चुन लिया गया है। 267वें पोप का नाम कार्डिनल रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट है, जिन्होंने पोप लियो XIV नाम ग्रहण किया है। एक शीर्ष कार्डिनल सेंट पीटर्स बेसिलिका के लॉजिया से ‘‘हैबेमस पापम’’ शब्द का उच्चारण कर नए पोप के नाम की घोषणा की।

सिस्टिन चैपल से सफेद धुंआ निकलने मतलब यह है कि चयनित हुए व्यक्ति को पोप फ्रांसिस के उत्तराधिकारी का चयन करने के लिए आयोजित कॉन्क्लेव में भाग लेने वाले 133 कार्डिनल में से आवश्यक दो-तिहाई या कम से कम 89 मत मिल गए हैं। सिस्टिन चैपल में 133 कार्डिनल पोप फ्रांसिस के उत्तराधिकारी का चयन करने के लिए मतदान में भाग लेने के लिए मौजूद थे।


सिस्टिन चैपल से सफेद धुंआ निकलते ही सेंट पीटर्स स्क्वायर में मौजूद भीड़ ने जश्न मनाया। इसके कुछ देर बाद एक शीर्ष कार्डिनल ने सेंट पीटर्स बेसिलिका के लॉजिया से ‘‘हैबेमस पापम’’ शब्द का उच्चारण कर नए पोप के नाम की घोषणा की। जिसका लैटिन अर्थ है ‘‘हमारे पास एक पोप है!’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia