चीन में रासायनिक संयंत्र में विस्फोट से 9 लोगों की मौत, एक शख्स लापता, बचाव अभियान जारी

आग पर काबू पा लिया गया है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है। लेकिन रासायनिक संयंत्र में विस्फोट और उसके बाद उठते धुंए के गुबार से आसपास के लोगों में भयंकर दहशत फैल गई है। लोगों में रासायन लीक का डर है। हालांकि अधिकारी इस बात से इनकार कर रहे हैं।

चीन में रासायनिक संयंत्र में विस्फोट से 9 लोगों की मौत
चीन में रासायनिक संयंत्र में विस्फोट से 9 लोगों की मौत
user

नवजीवन डेस्क

चीन के शानदोंग प्रांत के लियाओचेंग शहर में एक रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि हादसे के बाद एक कर्मचारी लापता बताया जा रहा, जिसकी तलाश में राहत और बचाव अभियान जोर-शोर से जारी है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, यह घटना सोमवार सुबह सिनोकेम होल्डिंग्स कॉरपोरेशन लिमिटेड के तहत चलने वाली लक्सी केमिकल ग्रुप के हाइड्रोजन पेरोक्साइड उत्पादन क्षेत्र में हुई। विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि कई किलोमीटर दूर तक धुंए का गुबार देखा जा सकता था, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।


विस्फोट के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इससे पहले, पांच लोगों के मृत पाए जाने की सूचना मिली थी। हालांकि, आगे की खोज और बचाव अभियान के दौरान साइट पर कर्मचारियों को चार और शव मिले हैं। इस के साथ मरने वालों की संख्या नौ हो गई। एक व्यक्ति अभी लापता है जिसके खोज और बचाव के प्रयास अभी भी जारी हैं।

हालांकि, घटनास्थल पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है। लेकिन रासायनिक संयंत्र में विस्फोट और उसके बाद उठते धुंए के गुबार से आसपास के लोगों में भयंकर दहशत फैल गई है। लोगों में रासायन लीक का डर है। हालांकि अधिकारी इस बात से इनकार कर रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia