कोरोना की चपेट में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, छोड़कर भागा सबसे खास सलाहकार

प्रिंस चार्ल्स के बाद बोरिस जॉनसन हाल के दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले दूसरे हाई-प्रोफाइल ब्रिटिश नेता बन गए हैं। खबर है कि जॉनसन सरकार के कुछ मंत्रियों और सांसदों को भी कोरोना वायरस हुआ है, जिसमें स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक भी शामिल हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जॉनसन की कोविड-19 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद ब्रिटेन में हंगामा मच गया है। लेकिन इससे भी ज्यादा जो चौंकाने वाली खबर सामने आई, वो ये कि जॉनसन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिलते ही उनका सबसे करीबी सलाहकार उन्हें वहीं पर छोड़कर भाग गया।

बोरिस जॉनसनस की रिपोर्ट आने के बाद उनके वरिष्ठ सलाहकार डोमिनिक कमिंग्स को डाउनिंग स्ट्रीट से तेजी से बाहर निकलते हुए देखा गया। लंदन के मेट्रो अखबार ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में कहा कि सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा की गई क्लिप में डाउनिंग स्ट्रीट के पिछले गेट से कमिंग्स को तेजी से बाहर निकलते देखा गया। कैमरा कमिंग्स के चेहरे पर फोकस करता है तो वह प्रेस से दूरी बनाने आईने की कोशिश करते हैं और वहां से तेजी से बाहर निकल जाते हैं।


हालांकि आगे रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री जॉनसन के प्रमुख सहयोगी माने जाने वाले कमिंग्स को महामारी से निपटने के लिए सरकार की प्रारंभिक रणनीति से संबंधित सूचना मिली थी, जिससे वह काफी जल्दी में थे। प्रधानमंत्री जॉनसन ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि वह नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, इसलिए वह खुद एकांतवास में जा रहे हैं। उन्होंने एकांतवास के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन जारी रखने की प्रतिबद्धता भी जाहिर की थी।

बता दें कि जॉनसन, प्रिंस चार्ल्स के बाद हाल के दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले दूसरे हाई-प्रोफाइल ब्रिटिश नेता बन गए हैं। खबर है कि जॉनसन सरकार के कुछ मंत्रियों और सांसदों को भी कोरोना वायरस हुआ है, जिसमें स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक भी शामिल हैं। ब्रिटेन में अब तक 761 मौतों के साथ कोरोना वायरस के 14,751 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 28 Mar 2020, 11:03 PM