चीन में अब नए वायरस ने दी दस्तक! 90 लाख की आबादी वाले इस शहर में लगा लॉकडाउन

चीन ने कोरोना वायरस के मामले बढ़ने पर 90 लाख लोगों की आबादी वाले उत्तरपूर्वी औद्योगिक केंद्र चांगचुन में लॉकडाउन लगाया।

Getty Images
i
user

नवजीवन डेस्क

चीन ने कोरोना वायरस के मामले बढ़ने पर 90 लाख लोगों की आबादी वाले उत्तरपूर्वी औद्योगिक केंद्र चांगचुन में लॉकडाउन लगाया। यहां निवासियों को घर पर रहने और सामूहिक परीक्षण के तीन दौर से गुजरने को कहा गया है, जबकि गैर-आवश्यक व्यवसायों को बंद कर दिया गया है। परिवहन लिंक निलंबित कर दिए गए हैं। चीन में शुक्रवार को स्‍थानीय स्‍तर पर इस नए वायरस के ट्रांसमिशन के 397 केस सामने आए हैं, जिनमें 98 मामले जिलिन प्रांत के हैं, जो चांगचुन से सटा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia