चीन ने दुनिया को खुलेआम दी धमकी, कहा- अमेरिका के साथ किसी ने ट्रेड डील की तो खैर नहीं, जवाबी कार्रवाई की चेतावनी

चीन ने ट्रेड डील के मामले में सभी देशों को धमकी दी है। चीन ने कहा है कि यूएस के साथ ट्रेड डील साइन करने वाले देशों को करारा जवाब दिया जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

चीन और अमेरिका के ट्रेड वॉर के बीच ड्रैगन ने अब दुनिया को आंख दिखाई है। चीन ने अमेरिका से ट्रेड डील साइन करने वाले देशों को चेतावनी दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने ऐसे देशों पर जवाबी कार्रवाई करने की धमकी भी दी है। चीन का कहना है कि इस ट्रेड डील से उसे नुकसान होगा।

चीन की कॉमर्स मिनिस्ट्री ने कहा कि वह सभी पक्षों का सम्मान करता है कि वे अमेरिका के साथ बराबरी के आधार पर बातचीत करके अपने आर्थिक और व्यापारिक मतभेदों को सुलझाएं। लेकिन चीन ने यह साफ कर दिया कि अगर ऐसे समझौते से उसे नुकसान होता है तो वह चुप नहीं रहेगा। मंत्रालय ने कहा कि चीन किसी भी ऐसे समझौते को कभी स्वीकार नहीं करेगा जो चीन की कीमत पर हो। मंत्रालय ने आगे कहा कि अगर ऐसा कोई समझौता किया जाता है, तो चीन इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा और इसका दृढ़ता से और उसी तरह से जवाब देगा। इसका मतलब है कि चीन भी वैसे ही कदम उठाएगा जैसे अमेरिका ने उठाए हैं।


खबरों के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाकी देशों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। वहीं चीन पर 145 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया है। इसका चीन ने भी जवाब दिया। उसने अमेरिका पर 125 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया है। चीन और अमेरिका के बीच चल रही टैरिफ वॉर का दूसरे देशों पर भी असर पड़ रहा है।

ट्रंप प्रशासन का कहना है कि कई देश अमेरिका के साथ कम टैरिफ को लेकर बातचीत कर रहे हैं। वहीं चीन की कॉमर्स मिनिस्ट्री ने सोमवार को कहा कि वे इसका विरोध करते हैं। अमेरिका के साथ दूसरे देशों की ट्रेड डील का चीन पर बुरा असर पड़ेगा। चीन का कहना है कि अगर ऐसा हुआ तो वह ट्रेड डील का सख्ती के साथ विरोध करेगा।

आपको बता दें, अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर चल रही है। अमेरिका ने चीन पर टैरिफ लगाया तो उसने भी इसका करारा जवाब दिया। इस बीच खबर है कि अमेरिका दूसरे देशों पर टैरिफ घटना के दबाव बना रहा है। हालांकि ट्रंप की भी चीन से ट्रैरिफ के मामले पर बातचीत चल रही है। डोनाल्ट ट्रंप ने चीन के साथ ट्रेड डील के मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ओवल में रिपोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा, ''हां, हम चीन से बातचीत कर रहे हैं। मुझे लगता है कि हम चीन के साथ अच्छी डील करने जा रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia