ट्रंप के 245% टैरिफ पर चीन ने दी प्रतिक्रिया, कहा- अगर अमेरिका ने जारी रखा टैरिफ तो...
अमेरिकी सरकार ने चीन से आने वाली चीजों पर 245 फीसदी तक टैरिफ लगा दिया है। इस फैसले के बाद अमेरिका और चीन के बीच तनाव और बढ़ गया है। इस बारे में व्हाइट हाउस ने एक फैक्ट शीट जारी की, जिसमें इस फैसले को लेकर पूरी जानकारी दी गई है।

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर जारी है। अमेरिका द्वारा चीन पर 245 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। इस बीच चीन की ओर से अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ पर प्रतिक्रिया आई है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने कहा कि अगर अमेरिका टैरिफ लगाने का यह खेल जारी रखता है तो वह इसकी परवाह नहीं करेगा।
अमेरिकी सरकार ने चीन से आने वाली चीजों पर 245 फीसदी तक टैरिफ लगा दिया है। इस फैसले के बाद अमेरिका और चीन के बीच तनाव और बढ़ गया है। इस बारे में व्हाइट हाउस ने एक फैक्ट शीट जारी की, जिसमें इस फैसले को लेकर पूरी जानकारी दी गई है।
फैक्ट शीट के मुताबिक, 75 से ज्यादा देश अमेरिका के साथ नए व्यापार समझौते पर बातचीत के लिए तैयार हैं, इसलिए इन देशों पर फिलहाल ज्यादा टैरिफ नहीं लगाया गया है। चीन ने अमेरिका के फैसलों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की है, ऐसे में उस पर टैरिफ जारी रहेगा। फैक्ट शीट में साफ तौर पर कहा गया है कि चीन को अब अमेरिका को सामान भेजने पर 245 फीसदी तक के टैरिफ देने पड़ेगा।
फैक्ट शीट में आरोप लगाया गया है कि चीन ने अमेरिका को गैलियम, जर्मेनियम, एंटीमनी और दूसरी जरूरी हाई-टेक सामग्री भेजना बंद कर दिया है। इन सामानों का इस्तेमाल सैन्य (आर्मी) उपकरणों में किया जाता है।
फैक्ट शीट में यह भी जानकारी दी गई है कि इसी हफ्ते चीन ने 6 दुर्लभ भारी धातुएं और दुर्लभ पृथ्वी चुंबकों का निर्यात भी रोक दिया है। फैक्ट शीट में कहा इसके पीछे चीन का मकसद दुनिया की कार कंपनियों, हवाई जहाज बनाने वाली कंपनियों, सेमीकंडक्टर और रक्षा क्षेत्र की कंपनियों के लिए जरूरी चीजों की सप्लाई में रुकावट डालना है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia