कोरोना मरीजों पर असर दिखा रही ये भारतीय दवा, मृत्यु दर में आई कमी, चीन का दावा

चीन ने दावा किया है कि HCQ से इस संक्रमण पर प्रभावी रोक लगाया जा सकता है। इस बाबत चीन ने मरीजों पर लगातार ट्रायल होने का दावा भी किया है। जिसमें कुल 48 मरीजों ने लगभग 10 दिनों तक यह खुराक ली। जिससे चीन में स्टडी करने वाले डॉक्टर उत्साही है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना वायरस के संक्रमण ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है। उधऱ दुनिया भर में कोरोना वायरस के तेजी से संक्रमण बढ़ने के बीच चीन ने दावा किया है कि HCQ से इस संक्रमण पर प्रभावी रोक लगाया जा सकता है। इस बाबत चीन ने मरीजों पर लगातार ट्रायल होने का दावा भी किया है। जिसमें कुल 48 मरीजों ने लगभग 10 दिनों तक यह खुराक ली। जिससे चीन में स्टडी करने वाले डॉक्टर उत्साही है। उधऱ भारत ने भी HCQ का उत्पादन बढ़ा दिया है। हालांकि अमेरिका अब इस HCQ को लेकर सशंकित है। जबकि ब्राजील, इजरायल, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा जैसे देशों ने इसके इस्तेमाल को हरी झंडी दे दी है।

इसे भी पढ़ें- ट्रम्प की धमकी के चंद घंटों में ही केंद्र ने बदल दिया दवा निर्यात का नियम, अमेरिका के सामने क्या हैं #डरपोक_मोदी !

बता दें कि कुछ दिनों से कोरोना वायरस के संक्रमण की गति धीमी हुई थी मगर शनिवार को जो आंकड़े सामने आए हैं। वह चिंताजनक हैं। बता दें शनिवार को दुनिया में कोरोना के 58,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना से अबतक मरने वालों की संख्या भी 2,40,000 से ज्यादा हो गई है। कोरोना से संक्रमितों की संख्या पूरी दुनिया में अब 33,71,435 से भी ज्यादा हो चुके है, और यह मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।


अमेरिका बना मौत का अड्डा

दुनियाभर में मचे हलचल के बीच अमेरिका अपने आप को सबसे दुर्भाग्यशाली समझ रहा होगा। पिछले 24 घंटे में यहां 1883 लोगों की मौत हुई। अमेरिका में मृतकों की संख्या 61 हजार पार कर गई है। जबकि 10 लाख 64 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हवाले से बताया है कि उन्होंने अमेरिका में गिलियड की रेमडेसिविर दवा को कोरोना के मरीजों के इलाज में इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है।

ब्रिटेन की स्थिति खराब तो पाक में संतुलित

ब्रिटेन में भी कोरोना का कहर दिख रहा है। शुक्रवार को वहां 739 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जिसके बािद वहां मरने वालों की संख्या 27,510 पहुंच गई है। वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में स्थिति संतुलित है, देश में पिछले 24 घंटे में 990 मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद यहां संक्रमितों का आंकड़ा 17 हजार के पार पहुंच गई है। अब तक 391 लोगों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़े- डोनाल्ड ट्रंप जिस दवा को बता चुके हैं कोरोना की लड़ाई में ‘गेमचेंजर’, उसी के इस्तेमाल पर कई देशों ने लगा दी रोक

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia