चीन के वुहान में कोरोना ने फिर दी दस्तक, इंग्लैंड से चीन वाया दुबई ऐसे पहुंचा ये वायरस

चीन के हुबेई प्रांत के वुहान शहर में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी है। इस बार कोरोना वायरस वुहान में पैदा नहीं हुआ, बल्कि इस बार ये कोरोना वायरस विदेश से चीन पहुंचा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

चीन के वुहान शहर से जिस कोरोना वायरस की शुरूआत हुई थी, एक बार फिर उसी जगह कोरोना का नया मामला सामने आया है। लेकिन इस बार हैरान करने वाली खबर ये है कि ये वायरस वुहान में पैदा नहीं हुआ बल्कि विदेश के रास्ते ये वुहान पहुंचा है। जिसके बाद से कोरोना के तंडव का गवाह रहा वुहान शहर एक बार फिर सहमा हुआ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

दरअसल, ये कोरोना इंग्लैंड के रास्ते दुबई होते हुए चीन के वुहान पहुंचा। एक रिपोर्ट के मुताबिक एक चीनी छात्र जो इंग्लैंड में पढ़ाई कर रहा था, उसका अपने देश वापस आते समय इंग्लैंड में उसका टेस्ट किया गया था, लेकिन उस समय पता चला था कि उसे कोरोना नहीं है। इसलिए उसे चीन जाने की अनुमति मिली लेकिन वुहान पहुंचने तक वह पॉजिटिव हो चुका था। 16 साल का ये छात्र जिसका नाम झोउ है, वह कोरोना संक्रमण से लगभग मुक्त हो चुके वुहान में फिर कोरोना को लेकर आ गया है। आपको बता दें, वुहान में पिछले 10 दिनों में सिर्फ एक ही कोरोना वायरस का मामला सामने आया था, लेकिन अब इस छात्र में कोरोना की पुष्टि के बाद सरकार टेंशन में आ गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

वुहान के स्थानीय चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि यह झोउ वुहान का पहला इंपोर्टेड केस है। यानी पहला केस जो विदेश से संक्रमित होकर वुहान आया हो, जबकि उसके अंदर कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे। हुबेई प्रांत में लॉकडाउन हटने की खबर पाकर झोउ इंग्लैंड के न्यूकैसल शहर से दुबई होते हुए बीजिंग पहुंचा। इसके बाद वह वुहान पहुंचा। बताया जा रहा है कि झोऊ 21 मार्च को न्यूकैसल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा। वहां उसकी जांच हुई तो उसमें कोरोना के लक्षण नहीं दिखे। इसिलए उसे आगे जाने दिया गया। जब वह बीजिंग पहुंचा तब भी उसमें कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे थे। 23 मार्च को बीजिंग से वुहान हाईस्पीड ट्रेन से निकला। वुहान पहुंचते ही उसे आइसोलेशन में रख दिया गया। इस दौरान उसमें कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दिए। उसका 28 मार्च को न्यूक्लिक एसिड टेस्ट कराया गया। तब पता चला कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

आपको बता दें, कोरोना जो महामारी बन चुका है उसकी शुरूआत चीन के वुहान से ही हुई थी। वुहान के बाद देखते ही देखते ये वायरस बाकी के राज्यों और दुनियाभर में फैल गया। इस वायरस से अबतक दुनियाभर में 882,068 लोग चपेट में आ गए। वहीं 44,136 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो गई है। चीन ने काफी हद तक इस वायरस पर काबू पा लिया है। लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर रहने वाले चीन का नाम अब चौथे नंबर पर लिया जा रहा है। चीन में अबतक इस वायरस से 81 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, वहीं मरने वालों की संख्या 3 हजार से ज्यादा है। वहीं इटली में इस भयानक वायरस से सबसे ज्यादा 12 हजार लोगों की मौत हुई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */