70 दिनों बाद शर्तों के साथ खुली चीन में कीड़ों की मार्केट, इसी बाजार से जताई जा चुकी है वायरस फैलने की आशंका

नानिंग स्थित इस मार्केट में रात को रोजाना तरह-तरह के स्नैक्स और व्यंजन दिए जाते हैं, जिनमें ग्रिल्ड ऑक्टोपस, मसालेदार क्रेफ़िश, उबली हुए पकौड़ी और चावल के केक भी शामिल हैं। लेकिन इसकी जो चीज सबसे मशहूर डिश है, वह है इसके तले हुए कीड़े।

Getty Image
Getty Image
user

नवजीवन डेस्क

चीन के जिस वुहान शहर से कोरोना वायरस की शुरूआत हुई थी अब पूरी दुनिया उसकी चपेट में है। सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश अब अमेरिका बन गया है। जहां 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि इस वायरस को जन्म देने वाला चीन अब काफी हद तक इस वायरस पर काबू पा चुका है। चीन में लगातार हालात सामान्य हो रहे हैं। धीरे-धीरे कर सभी दुकाने और बाजार खुल रहे हैं। इस बीच चीन के नानिंग में तले हुए कीड़ों की मार्केट भी खुल गई है।

इसे भी पढ़ें- कोरोना: रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन को लेकर नई सूची जारी, बदल गए नियम, जानें किस लिस्ट में है आपका इलाका

डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह चीन की मशहूर फूड-स्ट्रीट की मार्केट है जो नानिंग में स्थित है। ये दुकानें कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण 70 दिनों तक बंद रहने के बाद खुली हैं। इन दुकानों पर बिच्छू, सेंटीपीड और अन्य तले हुए कीड़े बेचे जाते हैं। नानिंग स्थित इस मार्केट में रात को रोजाना तरह-तरह के स्नैक्स और व्यंजन दिए जाते हैं, जिनमें ग्रिल्ड ऑक्टोपस, मसालेदार क्रेफ़िश, उबली हुए पकौड़ी और चावल के केक भी शामिल हैं। लेकिन इसकी जो चीज सबसे मशहूर डिश है, वह है इसके तले हुए कीड़े। स्टॉल्स मकड़ियों से लेकर रेशम के कीड़ों तक सभी तरह के पके हुए कीड़े यहां के मशहूर हैं।


रिपोर्ट के मानें तो झोंगशान रोड फूड स्ट्रीट को जनवरी के अंत में बंद कर दिया गया था। क्योंकि कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे थे। अब जब मामले कम हो रहे हैं और लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है तो इसे फिर से खोल दिया गया था।यह पूरी फूड स्ट्रीट शहर में लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है और हर दिन शाम को 6 बजे से लेकर तड़के सुबह तक खुली रहती है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पहले यहां लोगों की भीड़ लगी रहती थी लेकिन अब ज्यादा से ज्यादा 3000 लोगों को जाने की इजाजत है।इसी बीच यहां के वेंडर्स यानी दुकानदारों के लिए नियम भी बनाए गए हैं। उन्हें बारी-बारी से स्टॉल खोलने की इजाजत है और सोशल डिस्टेंसिंग भी बनाए रखना है। एक-दूसरे के बीच करीब 2 मीटर की दूरी रखना अनिवार्य है।

इसके अलावा इस मार्केट में आने से पहले लोगों का टेस्ट भी हो रहा है कि कहीं किसी में कोरोना वायरस के लक्षण तो नहीं हैं। उन्हें एक आधिकारिक ऐप भी यूज करना होगा। इसके अलावा सभी लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। इस फूड स्ट्रीट के बारे में चीनी लोगों का मानना है कि कीड़ों में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है। और यही कारण है कि यह ज्यादा फेमस हो गया है। इस बाजार में दुकानों के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। गौरतलहब है कि चीनी शहर वुहान में स्थित वेट मार्केट एक ऐसी जगह है जहां अजगर, कछुए, गिरगिट, चूहे, चीते के बच्चे, चमगादड़, पैंगोलिन, लोमड़ी के बच्चे, जंगली बिल्ली, मगरमच्छ जैसे जानवरों का मीट बिकता है। यहीं से इस वायरस के फैलने की आशंका भी जताई जा चुकी है। एक तथ्य यह भी है कि चीन के इसी मार्केट से 2002 में सार्स फैला था। इस सार्स के कारण 26 देशों के 8,000 लोग संक्रमित हो गए थे।

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, संक्रमितों की संख्या 2211 हुई, 40 मौतें, 61 जिले जद में

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia