कोलंबिया में दो विद्रोही समूहों के बीच आपसी झड़प, 9 लोगों की मौत, कई घायल

कोलंबिया में विद्रोही समूहों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। इस झड़प में 9 लोगों की मौत हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोलंबिया से एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक एएफपी ने गवर्नर के हवाले से बताया कि कोलंबिया के विद्रोही समूहों के बीच झड़प में 9 लोगों की मौत हो गई है। दक्षिण अमेरिकी देश में दशकों से जारी सशस्त्र संघर्ष को समाप्त करने के लिए शांति वार्ता के बीच यह घटना सामने आई है।

अधिकारियों ने बताया कि एफएआरसी गुरिल्ला समूह और नेशनल लिबरेशन आर्मी (ईएलएन) के असंतुष्टों के बीच झड़प में जनजातीय समुदाय की एक किशोर लड़की सहित पांच लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि अभी यह स्पष्ट नही हैं कि मरने वाले और घायल लड़ाके थे या नागरिक।

गवर्नर विलिंटन रॉड्रिज ने इस बारे में बहुत खुलकर जानकारी नहीं दी है। यहां आपको बता दें कि ईएलएन गुरिला ग्रुप की सरकार के साथ सोमवार को चौथे दौर की बैठक हुई थी, जिसके बाद मानवीय मदद की घोषणा भी हुई थी। 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia