येरुशलम की अल अक्सा मस्जिद में भड़की हिंसा, फिलिस्तीनियों और इजराइली पुलिस में झड़प, फायरिंग से मची भगदड़

येरुशलम के अल-अक्सा मस्जिद परिसर में दर्जनों श्रद्धालुओं पर इजराइली पुलिस ने किया। पुलिस की ओर से मस्जिद में फायरिंग भी की गई, इस दौरान वहां भगदड़ मच गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इजराइली पुलिस ने बुधवार तड़के येरुशलम के अल-अक्सा मस्जिद परिसर में दर्जनों श्रद्धालुओं पर हमला किया। जिसके बाद मौके पर हिंसा भड़क उठी। जानकारी के मुताबिक पुलिस की ओर से मस्जिद में फायरिंग भी की गई, इस दौरान वहां भगदड़ मच गई। इजरायल पुलिस पर आरोप लगा है कि उसने बुधवार सुबह अल-अक्सा में नमाज पढ़ने वालों पर हमला कर दिया। वहीं इस पर इजरायल पुलिस ने कहा कि कार्रवाई दंगे की स्थिति पर काबू पाने के लिए की गई थी।

आरोप है कि फिलिस्तीनी युवकों पर स्टन ग्रेनेड दागे गए। इस घटना के बाद से वेस्ट बैंक में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। इजरायली सेना ने दावा किया कि दक्षिणी शहरों में सायरन बजने के बाद गाजा से इजरायल की ओर नौ रॉकेट दागे गए। आपको बता दें, कब्जे वाले वेस्ट बैंक और येरुशलम में हिंसा पिछले एक साल में बढ़ी है और चिंता कि बात ये है कि इस महीने तनाव और बढ़ सकता है। क्योंकि यहूदी धर्म के फसह और ईसाई ईस्टर, मुस्लिमों के पवित्र महीने रमजान में आता है।

आपको बता दें, अल-अक्सा मस्जिद को यहूदी टेंपल माउंट के रूप में जानते हैं। इसको लेकर हाल के वर्षों में हिंसा भड़की है। फिलिस्तीनी समूहों ने मस्जिद परिसर में इजरायल के हमलों की निंदी की और उन्होंने इसे एक अपराध बताया। फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के प्रवक्ता नबील अबू रुदिनेह ने कहा, "हम पवित्र स्थलों पर लाल रेखाओं को पार करने के खिलाफ कब्जे की चेतावनी देते हैं, जिससे एक बड़ा विस्फोट होगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia